Header 300×250 Mobile

वीर कुंवर सिंह विवि के 52 कॉलेजों पर फिलहाल नहीं होगी एफआईआर

दाखिले की दौड़ में गड़बड़ी करने वाले कॉलेजों की सूची में सबसे अधिक रोहतास के कॉलेज

- Sponsored -

382

- Sponsored -

- sponsored -

विधान परिषद में शिक्षा मंत्री के बयान के बाद मिली तत्काल राहत

मंत्री ने कहा-मामले की समीक्षा के बाद निर्णय लगी राज्य सरकार

आरा/पटना (voice4bihar desk) । बगैर मान्यता के विभिन्न पाठयक्रमों में दाखिला लेने वाले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंतर्गत 52 संबद्ध कॉलेजों के लिए राहत वाली खबर है । वीकेएसयू से सम्बद्ध जिन कॉलेजों पर प्राथमिकी के आदेश पिछले दिनों दिये गए थे, उन पर केस करने का आदेश फिलहाल रोक दिया गया है । विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी 52 कॉलेजों पर एफआईआर का आदेश स्थगित करने की जानकारी दी है ।

विधान परिषद में विधान पार्षद सज्जन श्याम सिंह सहित छह विधान पार्षदों के ध्यानाकर्षण पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी 52 कालेजों पर एफआईआर दर्ज करने के बारे में समीक्षा के बाद निर्णय करेगी। सभापति श्री सिंह ने कहा कि समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा तब तक कॉलेजों के ऊपर एफआईआर पर रोक रहेगी ।

दागी कॉलेजों में कई पुराने व प्रतिष्ठित कॉलेज भी शामिल

बता दें कि बिहार सरकार से बगैर मान्यता के दाखिला लेने वाले कॉलेजों पर विवि प्रशासन ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया था । इन कॉलेजों की सूची में कई ऐसे कॉलेज भी हैं जो पुराने व प्रतिष्ठित हैं, लेकिन मिशन एडमिशन की होड़ में ऐसे विषयों में भी दाखिला ले लिया, जिसकी मान्यता विश्वविद्यालय ने नहीं दी है। ऐसे कॉलेजों पर वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन, शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश के आलोक में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिए थे । बिना रजिस्ट्रेशन वाले कॉलेजों की संख्या एक नहीं बल्कि 52 है।

विज्ञापन

यह भी देखें :  वीर कुंवर सिंह विवि ने 52 कॉलेजों पर एफआईआर के लिए दिए आवेदन

शिक्षा विभाग व राजभवन ने दिया था कार्रवाई का आदेश

शिक्षा विभाग और राजभवन ने ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई का फरमान जारी कर मामला दर्ज का आदेश दिया था । इसको लेकर कॉलेजों का डिटेल तैयार कर लिया गया था । ताकि इन कॉलेजों के सचिव और प्राचार्य पर नामजद प्राथमिको संबंधित थानों में कराई जा सके। फिलहाल मामले पर समीक्षा के बाद कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया गया है । मामला हाईकोर्ट, शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच का है ।

विषय, संकाय और कॉलेज मान्यता नहीं रहने के बावजूद लिया था एडमिशन

मालूम हो कि विषय, संकाय और कॉलेज मान्यता नहीं रहने के बावजूद विद्यार्थियों का एडमिशन लिया गया था। जिसके बाद विवि ने इनका पंजीयन करा कर परीक्षा ली है । अब शिक्षा विभाग ने इसे अवैध मानते कार्रवाई का निर्देश जारी किया। नामांकित सत्र 2015-18 और सत्र 2016-19 के विद्यार्थियों को विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में टैग किया गया था।

विवि ने टैग का पत्र जारी कर कहा था कि राज्य सरकार से संबंधन नहीं रहने के कारण यह कदम उठाया गया है । मालूम हो कि जिन कॉलेजों और उनके यहां के विषय का विभिन्न सत्रों में संबंधन नहीं है , उनके यहां के विद्यार्थियों को मूल डिग्री देने पर भी रोक लगाई गई है । इसमें दागी कॉलेजों की लिस्ट में कुछ वैसे भी कॉलेज है, जिनका सरकार से संबंधन प्राप्त है लेकिन इनके यहां संचालित विषयों का संबंधन नहीं था, उन्हें भी टैग किया गया है।

यह भी पढ़ें : रोहतास के 24 कॉलेजों पर एफआईआर, बगैर मान्यता के एडमिशन लेना पड़ा महंगा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored