CTET-2022 परीक्षा की तारीखों को लेकर उड़ी अफवाह, फर्जी लेटर किया गया वायरल
29 दिसम्बर 2022 से परीक्षा शुरू होने की खबर झूठी निकली
बेसिक शिक्षा परिषद के नाम पर ट्वीट कर फैलाई गयी खबर
Voice4bihar News. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित की जाने वाली CTET-2022 परीक्षा की तारीखों को लेकर हो रहे विलंब ने अभ्यर्थियों को बेचैन कर रखा है। इसे लेकर चल रही अटकलों की बीच मंगलवार को दोपहर में जालसाजों ने ऐसी अफवाह फैलाई कि अभ्यर्थी ही नहीं बड़े बड़े शिक्षण संस्थान भी इसे सही मान बैठे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लेटर हेड पर जारी पब्लिक नोटिस के झांसे में कई मीडिया संस्थान भी आ गए।
दरअसल, मंगलवार को दोपहर 11 बजे ‘बेसिक शिक्षा परिषद” के नाम से एक ट्वीट आया। इसमें 29 दिसम्बर 2022 को CTET-2022 परीक्षा शुरू होने का जिक्र किया गया है। इसके साथ अटैच किये गए फर्जी पब्लिक नोटिस में लिखा है कि CTET-2022 का संचालन आगामी 25 जनवरी तक होगा। लंबे समय से इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों ने इस धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया। इसी बीच बायजुज (BYJU’S) के ऑनलाइन क्लास में एक शिक्षक ने इसी तारीख का जिक्र करते हुए नोटिफिकेशन शीघ्र जारी होने की बात कही, तो सबने इस खबर को सही मान लिया।।
CTET Exam 29Dec2022 to 25Jan2023 pic.twitter.com/LFf6PrcHWm
— Basic Shiksha Parishad LIVE 🎤 NEWS (@BasicshikshakC) December 13, 2022
सीबीएसई की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन नहीं
विज्ञापन
इस नोटिस की पोल तब खुली जब सीबीएसई के वेबसाइट पर नोटिफिकेशन खोजा जाने लगा। यहां सबसे आखिरी नोटिफिकेशन नवम्बर में जारी दिख रहा है। तब से इस पर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। इसी बीच ‘बेसिक शिक्षा परिषद” के नाम से जार ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। तब लगा कि यह कारनामा किसी जालसाज का है। इससे पहले भी CTET-2022 परीक्षा को लेकर अफवाह उड़ी थी, जिसमें 6 जनवरी 2023 से परीक्षा शुरू होने की बात कही गयी थी।
पिछले जुलाई में CTET की परीक्षा नहीं होने से इस बार अभ्यर्थियों की संख्या अधिक
उल्लेखनीय है कि वर्षों में कोरोना काल के कारण अन्य परीक्षाओं की तरह CTET Exam का आयोजन भी नहीं हो सका था। वर्ष 2021 में दिसम्बर माह वाली परीक्षा तो हुई लेकिन जुलाई 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षा नहीं ली गयी। इस बारे में सीबीएसई की ओर से कोई खास वजह भी नहीं बताई गयी। आखिरकार अक्टूबर माह में CTET-2022 Exam को नोटिफिकेशन आया तो अभ्यर्थियों को राहत मिली। हालांकि इस बार परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या काफी बढ़ गयी। बहरहाल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2022 Exam) को लेकर अभ्यर्थियों को बेसब्री बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि जनवरी माह में यह परीक्षा ली जाएगी, लेकिन यह भी सिर्फ अनुमान है।

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों में दिख रही खासी बेचैनी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2022 Exam) के अलावा विभिन्न राज्यों में स्टेट लेवल पर भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होता रहा है। बिहार में भी TET और STET की परीक्षा पास करने वालों को शिक्षक बनने का मौका मिलता रहा है। पिछले वर्ष बिहार सरकार ने TET और STET की परीक्षा लेने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जब शिक्षकों की पात्रता तय करने के लिए केंद्रीय स्तर पर परीक्षा हो रही है, तो राज्य सरकार अलग से क्यों कराएगी। ऐसे में TET और STET की उम्मीद खत्म होने पर बिहार के अभ्यर्थियों को CTET-2022 Exam का बेसब्री से इंतजार है।