ज्वेलरी लूटकांड में अपराधी ब्रजेश मिश्रा गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद
सासाराम के तकिया गुमटी के पास स्वर्ण व्यवासायी को लुटेरों ने बनाया था निशाना
लूट की वारदात में शामिल चार अपराधी अबतक भेजे जा चुके हैं सलाखों के पीछे
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ पंकज प्रताप मौर्य की रिपोर्ट
Voice4bihar News. सासाराम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया गुमटी के पास स्वर्ण व्यवसायी से ज्वेलरी लूटकांड में शामिल अपराधी ब्रजेश मिश्रा उर्फ हरेश बाबा को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ब्रजेश के पास से आठ जिंदा कारतूस व 47 सौ रुपये नकद भी बरामद किये गए हैं। दरअसल, बीते 17 जनवरी को शाम 07:15 बजे तकिया गुमटी स्थित किसान खाद्य एजेंसी के सामने सड़क पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी कैलाश सेठ को हथियार से जख्मी कर लूटपाट की थी। मूलत: औरंगाबाद जिले के ओबरा स्थित स्वर्णकार मुहल्ला निवासी व्यवसायी कैलाश सेठ ने इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आलोक में ब्रजेश मिश्रा को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने दिखाई तत्परता
स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को रोहतास पुलिस अधीक्षक ने काफी गंभीरता से लिया और घटना में शामिल अपराधकधियों की गिरफ्तारी के लिए नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इस विशेष टीम ने वैज्ञानिक तरीके से तकनीक आधारित अनुसंधान करते हुए लूट कांड में संलिप्त विकास पंडित उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह बिक्रमगंज के धारूपुर गांव निवासी दिलीप पंडित का पुत्र है और वर्तमान में अगरेर थाना क्षेत्र के चतुरपुर (गोटपा) में अपराध की साजिश रच रहा था। उसके पास से 02 देशी कट्टा व 11 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे।
विज्ञापन
औरंगाबाद का कुख्यात लोहा पासवान रोहतास में गिरफ्तार
विकास पंडित की निशानदेही पर पकड़ा गया ब्रजेश मिश्रा
पुलिस ने बताया कि अपराधी विकास पंडित उर्फ विकास कुमार की निशानदेही के आधार पर जेवर लूट कांड में शामिल ब्रजेश मिश्रा उर्फ हरेश बाबा को गिरफ्तार किया गया। वह दिनारा थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी जगदीश मिश्रा का पुत्र है। उसे 20 जनवरी को उसके गांव मधुकरपुर से एक देशी कट्टा एवं 08 जिंदा कारतूस एवं 47000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ज्वेलरी लूटकांड में शामिल दो अन्य अपराधी भी दबोचे गए
पुलिस ने यह भी बताया कि ज्वेलरी लूटकांड में पकड़े गए विकास पंडित उर्फ विकास कुमार की निशानदेही पर ही लूटे गये मोबाइल को बरामद किया गया है। अपराध की योजना बनाने में शामिल अन्य अपराधकर्मी लोहा पासवान उर्फ लोहा राम तथा बड़ेलाल राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लोहा पासवान औरंगाबाद के बारुण थाना अंतर्गत पिपरा का रहने वाला है जबकि बड़ेलाल कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत ओयना गांव का निवासी है। वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।