रोहतास में वन्य जीवों का शिकार करना पड़ा महंगा, वन विभाग ने दो लोगों को दबोचा
तिलौथू के पास जंगली सूअर की हत्या मामले में डीएफओ के निर्देश पर कार्रवाई
घटनास्थल से सबूत भी मिले, छापेमारी में संरक्षित जीवों के बेशकीमती अंग बरामद
बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
सासाराम (Voice4bihar.com)। रोहतास जिला अंतर्गत कैमूर पहाड़ी में जंगली सूअर मारने के आरोप में दो लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर हुई। घटनास्थल पर जंगली सूअर मारने के सबूत मिले हैं, जबकि आरोपियों के पास से संरक्षित वन्य जीवों के अंग बरामद हुए हैं।
रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तिलौथू इलाके में जंगली जानवरों की हत्या की गई है। सूचना के सत्यापन के बाद श्री वर्मा ने एक विशेष का गठन करते हुए शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। डेहरी वन क्षेत्र पदाधिकारी ने पुलिस बल को साथ लेकर तिलौथू वन क्षेत्र के सैना मारकोही के पास के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें इस बात के सबूत मिले कि जंगल किनारे एक जंगली सूअर का शिकार किया गया था।
विज्ञापन
जिस जगर सूअर को मारा, वहां मांस के अवशेष मिले
वन विभाग की टीम व पुलिस ने घटनास्थल से शिकार किए गए सूअर के मांस का अवशेष बरामद किये। साथ ही संदिग्ध स्थल की सघन जांच के दौरान घटना में संलिप्त तिलौथू थाना क्षेत्र के सेवही ग्राम निवासी स्वर्गीय मुंद्रिका सिंह के पुत्र सुदामा सिंह को एवं तिलौथू थाना क्षेत्र का ही सैना निवासी स्वर्गीय मटर पासवान के पुत्र धीरज पासवान को गिरफ्तार किया गया।
दो सांभर के सिंग बरामद, आरोपी की तलाश
डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी, जिसकी निशानदेही पर सैना निवासी स्व. मटर पासवान के पुत्र रघुनाथ पासवान के घर से दो सांभर के सिंग बरामद किये गए। रघुनाथ पासवान फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।