औरंगाबाद का कुख्यात लोहा पासवान रोहतास में गिरफ्तार
कट्टा कारतूस सहित लूटी गयी मोबाइल बरामद
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ पंकज प्रताप मौर्य की रिपोर्ट
Voice4bihar News. रोहतास पुलिस ने रोहतास व औरंगाबाद के बहुचर्चित चार्जशीटेड 53 वर्षीय लोहा पासवान को एक बार फिर जेल भेज दिया है। लोहा पासवान पर अपराध की योजना बनाने का आरोप है। लोहा पासवान मूलतः औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारूण थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का निवासी है।
रोहतास पुलिस कप्तान विनित कुमार द्वारा मिडिया व्हाटसएप ग्रूप में जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लोहा पासवान के साथ कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा थाना क्षेत्र के ओयना गांव निवासी प्रदीप राम के पुत्र बडेलाल राम की गिरफ्तारी डेहरी लालगंज जगजीवन नहर के कर्मा फाॅल के पास से हुयी है।
विज्ञापन
परिजनों की मानें तो लोहा पासवान की गिरफ्तारी पत्नी के इलाज के सिलसिले में बनारस से सासाराम आने के दौरान की गई है। परिजनों के अनुसार लोहा पासवान फिलहाल मंगरहिया बालू घाट में मुंशी का काम करता है। रोहतास कैमूर औरंगाबाद सहित आसपास के कई जिलों में लोहा पासवान दो दशक पूर्व आतंक का पर्याय माना जाता रहा है लोहा पासवान की गिरफ्तारी के बाद रोहतास सहित आसपास के जरायम जगत में खलबली मची हुयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लोहा पासवान की गिरफ्तारी बिक्रमगंज धारूपुर निवासी दिलिप पंडित के पुत्र विकास पंडित के स्वीकारोक्ति बयान के आलोक में हुयी है। विकास फिलहाल अपना ठिकाना अगरेर थाना क्षेत्र के गोटपा को बनाये हुए था।
पुलिस ने तीनों गिरफ्तार अपराधियों को आईपीसी की धारा 399/402.,25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत अगरेर थाना कांड संख्या 03/2023 में जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस के अलावे लूटी गयी एक मोबाइल बरामद किया है।