मैच फिक्सिंग में नेपाल क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी गिरफ्तार
क्रिकेटर महबूब आलम व आदिल अंसारी को केंद्रीय जांच एजेंसी ने दबोचा
विराटनगर में दोनों की हुई गिरफ्तारी, काठमांडू ले जाकर हो रही पूछताछ
जोगबनी बॉर्डर से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Voice4bihar. मैच फिक्सिंग के आरोप मे नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी (NID) ने जोगबनी सीमा से नेपाल भाग के बिराटनगर में दो राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। क्रिकेटर महबूब आलम व आदिल अंसारी को पूछताछ के लिए काठमांडू ले जाया गया है।
नेपाल केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो (सीआइबी) के उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के बाद नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी महबूब आलम व वर्तमान राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ी आदिल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ व आगे के अनुसन्धान के लिए दोनों खिलाड़ियों को प्रधान कार्यालय ले जाया जा रहा है।
आदिल की निशांदेही पर महबूब की हुई गिरफ़्तारी
नेपाल के मधेश प्रदेश निवासी बारा जिला के मूल निवासी अंसारी को सप्तरी जिले के राजविराजस्थित पब्लिक बिन्देश्वरी माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मैदान मे जारी मुन्ना साह मेमोरियल अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता मे जानकी उच्च माध्यमिक विद्यालय की तरफ से वह मैच खेलने आया था जहाँ से एनआईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं, राजविराज निवासी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आलम को जोगबनी सीमा के नेपाल भाग के विराटनगर से अंसारी की निशांदेही पर गिरफ्तार किये जाने की बात सूत्रों ने कही है।
नेपाल टी–२० क्रिकेट लीग में स्पॉट व मैच फिक्सिंग की बात आयी थी सामने
नेपाल टी–२० क्रिकेट लिग मे स्पट व मैच फिक्स की बात सार्वजनिक होने के बाद जांच एजेंसी अनुसन्धान कर रही थी इस लिग के नेपाली कमेन्टेटर सचिन तिमल्सिना के द्वारा इस बात का जिक्र सामाजिक संजाल के मार्फत किया था ।उन्होंने अपने फेसबुक मे लिखा था की इसकी जानकरी क्यान के पदाधिकारी को दी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद लिग के कमेन्ट्री से अपने को अलग कर लिया था।
वही नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्वकप्तान ज्ञानेन्द्र मल्ल भी पत्रकार सम्मेलन मे ही खिलाडी को मैच फिक्स का प्रस्ताव आने की बात कही थी ।
भारतीय कम्पनी सेभेन–3 स्पोर्ट के मुख्य संचालक जतिन अहलुवालिया ने छोड़ा नेपाल
टी 20 लीग क्रिकेट के व्यवस्थापन की जिम्मेदारी रही है। भारतीय कम्पनी सेभेन–3 स्पोर्ट के संचालक की भी संलगता बतायी जा रही है वही पुलिस की माने तो उक्त कम्पनी के मुख्य संचालक जतिन अहलुवालिया फरार है। पुलिस की मानें तो वह नेपाल छोड़ वह भारत चले जाने से गिरफ़्तारी संभव नहीं हो पायी है। इस मामले में अन्य क्रिकेट खिलाडी सहित संलग्न अन्य की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है।