भाजपा किसान मोर्चा के नेता की अन्य मांगें भी पूरी
आरा (voice4bihar Desk)। शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भरत तिवारी ने अपने गांव के रोड के निर्माण को लेकर 5 फरवरी से आमरण अनशन शुरू किया था। 2 दिनों के भीतर ही उनके आंदोलन ने जबरदस्त असर दिखाया।
विज्ञापन
कल से ही उनका अनशन समाप्त कराने के प्रयास शुरू हो गए थे। आज भाजपा नेताओं की उपस्थिति और प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद भरत तिवारी ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। साथ ही उन्होंने जिस सड़क निर्माण को लेकर अनशन शुरू किया था उसका काम भी प्रारंभ कर दिया गया।
जपा के बड़े नेताओं ने प्रशासन से बातचीत के बाद उन्हें भरोसा दिया कि सड़क का काम अब लगातार जारी रहेगा और सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। तिवारी की कई अन्य मांगों को भी मान लिया गया है। उनके आमरण अनशन की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है और और उन्हें 186 योद्धा की उपमा दी जा रही है।