Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

रेलवे ने दिया मौका तो कलाकारों ने बिखेरे कला के कई रंग

गायन, वादन, नृत्य व अभिनय समेत कई कला के प्रतिभागियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

597

- Sponsored -

- sponsored -

  1. सोनपुर मंडल कला समिति ने कराई ‘प्रतिभाशाली कलाकार खोज प्रतियोगिता’

सोनपुर (voice4bihar desk)| सोनपुर रेलमंडल ने कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म दिलाने व उनकी कला को निखारने के मकसद से फिर एक शानदार पहल की है। इसके तहत सोनपुर मंडल कला समिति के तत्वावधान में अधिकारी क्लब , सोनपुर में शनिवार को गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय कला के क्षेत्र से जुड़े ‘प्रतिभाशाली कलाकार खोज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।

कला का प्रदर्शन
नृत्य की मोहक भंगिमा में कलाकार।

इस प्रतियोगिता में सभी विधाओं को मिलाकर कुल 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतिभाशाली कलाकार खोज प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वन संजीव कुमार राय , वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार सहित सोनपुर मंडल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

विज्ञापन

कला
नृत्य पेश करती कलाकार।

इस अवसर पर अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, सोनपुर, की अनीता गुप्ता एवं संगठन की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं। निर्णायक मंडल में वरीय मंडल अभियंता/ समन्वय संजय कुमार सिंह,  वरीय मंडल विद्युत अभियंता / सामान्य जे पी सिंह एवं वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक अमित कुमार शामिल थे ।

नृत्य की मनमोहक अदा।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवा कलाकारों ने उम्दा कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक आइटम पेश किये गए। सभी कलाकारों ने अपनी अपनी विधा में कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसे सभी श्रोताओं /दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.