खेसारी लाल के कार्यक्रम में फिर हुआ जमकर बवाल, लोगों ने तोड़ी कुर्सियां
बीच में ही कार्यक्रम छोड़ कर जाने से नाराज दर्शकों का फूटा गुस्सा
प्रोग्राम के आयोजकों ने प्रति व्यक्ति 1000 रुपये का टिकट काटा था
जिला प्रशासन ने कहा- खेसारीलाल यादव के आने की जानकारी नहीं
भीड़ में कई लोग तड़पते दिखे, नहीं थी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था
जोगबनी से राजेश शर्मा की रिपोर्ट
Voice4bihar News. भोजपुरी के चर्चित गायक खेसारी लाल यादव मंगलवार को जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले के बरजू ताल में एक संगीतिक कार्यक्रम को पहुंचे जहाँ फिर से पिछले वर्ष की तरह बवाल हो गया। पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान अचानक कार्यक्रम का परमिशन निरस्त होने से खेसारी लाल यादव को कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दिया गया था, जबकि इस बार खेसारी लाल के कार्यक्रम को लेकर आयोजक गाँवपालिका व जिला प्रसाशन के बीच विरोधाभास देखा गया।
एक वर्ष बाद फिर आयोजक ने दोहराई गलती
बता दें कि स्थानीय प्रशासन के निर्देशन को बेवास्ता करने के कारण बर्जु गांवपालिका के चिमड़ी में आयोजित बर्जु महोत्सव में आगजनी व तोड़फोड़ हुआ था। बीते वर्ष घटित उक्त घटना के ठीक एक वर्ष बाद पुनः जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर गांवपालिका की अनुमति के ही खेसरीलाल को महोत्सव में लाया गया, जहां खेसारी लाल के बीच में ही कार्यक्रम छोड़ कर जाने से नाराज आम पब्लिक ने बीते वर्ष के घटना को फिर से दोहराते हुए जम कर तोड़फोड़ किया।
विज्ञापन

खेसारी के नाम पर आयोजक ने बेची थी 1000 व 500 रुपये की टिकट
कार्यक्रम के आयोजकों ने इस वर्ष भी पूर्व की भांति भोजपुरी गायक खेसरीलाल के नाम पर पांच सौ व हजार के टिकट हजारों की संख्या में बेचे थे, जिसमें गत वर्ष के घाटा को वसूल करने के लिए आयोजक संस्था ने प्रशासन की अनुमति के बिना ही गांवपालिका पर दबाव बनाकर मेले का संचालन किया था। हालांकि पूर्व की घटना न दोहराने खेसरीलाल को पूर्ण सुरक्षासहित क्षतिपूर्ति देने की प्रतिबद्धता के साथ आयोजक ने मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन बीच कार्यक्रम में ही खेसारी के चले जाने से नाराज दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा।

आपातकालीन हालात से निबटने के लिए नहीं थी कोई व्यवस्था
आम दर्शक के लिए आयोजकों ने किसी भी प्रकार की आपात कालीन प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं थी। वहीं इन सब के बीच मानवीय संवेदना का ख्याल न करते हुए मंच के समीप ही भीड़ में बेहोश हुए युवक को ला कर सुरक्षाकर्मियों ने रख दिया। उसके इलाज के लिए आयोजक से आग्रह नहीं किया। आयोजकों की मानवीय संवेदना नहीं जगने के कारण वह युवक घंटों तड़पता रहा।
क्या कहता है सुनसरी जिला प्रशासन
खेसारी लाल यादव के नेपाल में कार्यक्रम को लेकर पूछे जाने पर सुनसरी के सहायक जिला अधिकारी जोरासिंह माझी ने कहा कि बर्जु में मेला लगाने व भारतीय कलाकार लाकर कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अनुमति लेने आया था लेकिन, सामान्य धार्मिक मेला के लिए मौखिक अनुमति दी गयी है। विदेशी कलाकार लाने की अनुमति नहीं दी गयीं है। वहीं सुनसरी के एसपी प्रभुप्रसाद ढकाल के अनुसार प्रशासन से कोई लिखित आदेश नहीं लिया गया फिर भी मेला में सुरक्षा कर्मी को तैनात किये गए हैं।