हाजत में युवक की मौत पर भारी बवाल, रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती
आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में की तोड़फोड़
- सड़क जामकर घंटों तक किया प्रदर्शन व हंगामा
- डीएसपी के साथ धक्का मुक्की, अफसर चोटिल
अररिया (voice4bihar news)। जिले के बौसीं थाना के हाजत में रविवार की फंदे से लटकते युवक का शव देखकर आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार की देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था औऱ अगली सुबह हाजत में मौत की खबर से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। फिर क्या था, पूरे शहर में विरोध की चिंगारी भड़क उठी। हालात को काबू करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़ फोड़ करते हुए भारी बवाल किया। पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम कर आगजनी करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दिया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अररिया पुलिस कप्तान हृदयकान्त ने खुद मोर्चा संभालते हुए उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। वही आक्रोशित लोगों के द्वारा लगातार प्रदर्शन व तोड़ फोड़ की सूचना पर अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने सीएच सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

सदर अस्पताल गेट के समीप आग जलाकर जाम
विज्ञापन
उधर घटना से गुस्साए लोगों ने जीरोमाइल से चांदनी चौक जाने वाली सड़क मार्ग एनएच 327 सदर अस्पताल गेट के समीप आग जलाकर जाम कर दिया। अररिया पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जिससे आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बूझा कर सड़क जाम को समाप्त कराया किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पूरे अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

भारी संख्या में की गई थी रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती
अररिया सदर अस्पताल में जमकर उत्पात मचाने और तोड़फोड़ के बाद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। इतना ही नहीं मुख्यालय डीएसपी श्रीकांत सिंह व उनके अंगरक्षक के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। उन्हें हल्की चोटें भी आई है। मामले को देखते हुए सदर अस्पताल अररिया में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। घटना के बाद एसडीओ शलैश चन्द्र दिवाकर,अपर एसडीएम राजू कुमार, ,सीओ गोपीनाथ मंडल, बीडीओ आशुतोष कुमार मुख्यालय डीएसपी श्रीकांत सिंह नगर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी, एससी,एसटी थानाध्यक्ष विजय राम महलगांव थानाध्यक्ष जीवेश ठाकुर,बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार आरएस ओपी अध्यक्ष मनिष कुमार सहित भारी संख्या में रैपिड फोर्स सहित महिला पुलिस बल तैनात थे।
आत्महत्या की कोई वजह अभी सामने नहीं आयी
अस्पताल पहुंचे अररिया पुलिस कप्तान हृदयकान्त ने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगी। उसके बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। एसपी ने कहा कि थाने के हाजत के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी। लेकिन मामला जो भी हो थाने के हाजत में बंद युवक के द्वारा फंदे से लटकना एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।

वही मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मो इमरान, पिता लईक, पता बौसीं थानाक्षेत्र के मसैली का निवासी बताया गया है। रविवार सुबह शव को अररिया सदर अस्पताल लाये जाने के बाद भी मृतक का कोई परिजन अस्पताल में खबर लिखे जाने तक नहीं पहुचे थे। हालांकि मृतक के आत्महत्या का कोई कारण अभी सामने नहीं आ सका है। जबकि हाजत में किसी का फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास या आत्महत्या पुलिस विभाग के लिये एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।