उपेंद्र कुशवाहा बोले- कहीं भी पढ़ सकते हैं हनुमान चालीसा, विशेष कमरे की मांग करना बेतुकी बात
राजद में घमासान पर भी की बेबाक टिप्पणी, कहा- आंतरिक कारणों से ही खत्म हो जाएगा आरजेडी
भाजपा की ओर से विधान सभा में पूजा के लिए कमरा मांगने की बात पर बरसे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष
कटिहार (voice4bihar news)। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विधान सभा में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कमरे की मांग को बेतुका करार दिया है। पिछले दिनों झारखंड में नमाज पढ़ने के लिए कमरे की व्यवस्था किये जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप विहार विधानसभा में भी उठी मांग करने वाले सदस्यों को उन्होंने आड़े हाथों लिया है। बिहार यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे श्री कुशवाहा ने राजद में चल रही उठापटक पर भी चुटकी ली।
रविवार को कटिहार के कुर्सेला पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने श्री कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद एनएच -31 के किनारे जुटे कार्यकर्ताओं व जनता से रुबरु हुए । उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने झारखंड विधान सभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा देने और इसके प्रतिक्रियास्वरूप बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अलग से कमरे की मांग पर हो रहे बवाल पर बेबाक टिप्पणी की।
विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी कमरे की मांग को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मांग बिल्कुल गलत है। हनुमान चालीसा पढ़ने का कोई समय नहीं होता है और उसके लिए कोई जगह निर्धारण की जरूरत नहीं है। हनुमान चालीसा तो आदमी चलते – फिरते, गाड़ी में सफर करते, उठते – बैठते जहां मन हो लोग पढ़ सकता है। उसके लिए अलग से कोई जगह की जरूरत कहां है?
विज्ञापन
भाजपा को लिया आड़े हाथों, झारखंड सरकार का किया बचाव
श्री कुशवाहा ने जहां भाजपा विधायक बचौल को आड़े हाथों लिया, वहीं झारखंड में नमाज के लिए कमरा एलॉट करने के निर्णय का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि इस्लाम धर्म में जरूरी होता है कि कहीं ना कहीं नमाज अदा करें। उस ख्याल से आज झारखंड में ही नहीं, पहले से भी अन्य जगहों पर व्यवस्था है। झारखंड में ही नहीं, बाकी जगहों पर खासकर शुक्रवार के दिन भोजन अवकाश का समय अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होता है। अब कहीं ऐसा इंतजाम हुआ है तो इसकी प्रतिक्रिया में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह मांगने की क्या जरूरत है। भजन कीर्तन करेंगे, इसके लिए जगह दी जाए। यह तो बेतुकी मांग है।
राजद में अभी घमासान की शुरुआत
उन्होंने राजद परिवार में तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच संगठन से लेकर सिम्बल पर मचे घमासान को लेकर कहा है कि राजद में जितना घमासान मचा है यह तो ट्रेलर है । आगे आने वाले दिनों में पूरी फिल्म देखिएगा। तब समझिएगा कि कितना बड़ा मामला है। आप देखते जाइए ना आगे क्या होता है । यह तो अभी शुरुआत है। आगे आने वाले दिनों में क्या स्थिति होगी हम को बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरजेडी अपने आंतरिक कारणों से धीरे – धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विहार यात्रा के दौरान पार्टी के साथियों के साथ मुलाकात कर आम जनता के बीच भी जाएंगे । उनकी समस्याओं से अवगत होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना जो गरीबों के लिए चल रही है , उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों दिलाने की कोशिश पार्टी स्तर पर की जाएगी । क्षेत्र से मिले फीडबैक का इस्तेमाल करते हुए बिहार में जेडीयू को नंबर वन की पार्टी बनाने का काम करना है। यही यात्रा का मकसद है ।