हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में थे दोनों
रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती को मिले इनपुट के आधार पर हुई अपराधियों की घेराबंदी
सघन वाहन चेकिंग के दौरान करगहर पुलिस ने शिवपुर के पास की गिरफ्तारी
सासाराम (voice4bihar)। रोहतास पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी और सघन जांच अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस कप्तान आशीष भारती को मिले इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
देशी पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल व बाइक भी जब्त
विज्ञापन
रोहतास जिले की करगहर पुलिस को यह सफलता करगहर शिवपुर के पास मिली है, जिसमें कोचस थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी फैयाज अहमद अंसारी और खालिद हुसैन को एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने दोनों अपराधकर्मियों के मोबाइल और जिस बाइक से दोनों अपराधी सफर कर रहे थे, उस बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे दोनों अपराधी
बहरहाल दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और अपराधियों से उनके क्रियाकलाप और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई आपराधिक वारदातों के राज खुलेंगे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों अपराधी किसी संगीन घटना को अंजाम देने के लिए ही हथियार लेकर जा रहे थे।