Header 300×250 Mobile

सूरज हत्याकांड के 19 माह बाद भी अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

पुलिस कर रही वारदात के उद्भेन का दावा, परिजन संतुष्ट नहीं

- Sponsored -

271

- Sponsored -

- sponsored -

घर के पास ही नाबालिग को फंदे से लटका कर हुई थी हत्या

रोहतास से बजरंगी कुमार की रिपोर्ट

Voice4bihar News. रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के नरैना गांव में घर के पास ही एक नाबालिक की सनसनीखेज हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। यह घटना लगभग 19 माह पहले हुई थी। अगस्त 2021 में सूरज कुमार की हत्या उस वक्त हुई थी, जब उसके पिता व बड़े भाई बनारस में नौकरी करने गए थे। सूरज कुमार का शव घर के ही पास फंदे से लटका हुआ मिला था।

हत्या के 19 माह बाद भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी तो दूर की बात है अभी तक हत्यारों का भी पता नहीं लगा सकी है। एक तरफ पुलिस कहती है कि इस घटना का उद्भेदन लगभग हो चुका है, तो दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि अगर घटना का उद्भेदन हो गया है तो फिर गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों कर रही है? अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है।

विज्ञापन

मृतक के पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

सूरज कुमार की हत्या के एक दिन बाद पिता ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में मृतक के पिता कहा है कि वे अपने बड़े बेटे आदित्य राज के साथ बनारस की किसी मोटरसाइकिल एजेंसी में काम करते हैं। 27 अगस्त 2021 को घटना के समय वे दोनों बाप-बेटे बनारस में अपनी ड्यूटी पर थे। तभी घर से पत्नी ने फोन पर जानकारी दी कि बेटे सूरज कुमार की हत्या कर किसी ने फंदे से लटका दिया हैं।

दरवाजे के पास फंदे से लटकी थी सूरज की लाश

यह मनहूस खबर मिलते ही पिता और बड़े बेटे आदित्य राज अपने गांव आए। यहां बेटे सूरज कुमार के शव को दरवाजे के पास फंदे से लटका पाया। शव को देख पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। उधर, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored