Header 300×250 Mobile

शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में रोहतास पुलिस, एसपी के नेतृत्व में पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में चला सर्च अभियान

एसपी ने कहा- पुलिस की सक्रियता से आम लोगों में सुरक्षा की भावना हुई मजबूत

- Sponsored -

557

- sponsored -

- Sponsored -

चुनाव में खलल डालने वाले उपद्रवियों, अपराधियों, शराब माफिया व हथियार तस्करों पर पैनी नजर

रोहतास व नौहट्‌टा प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण में होना है मतदान, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद

अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रुप में चर्चित रहे रोहतास व नौहट्‌टा के इलाके में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रोहतास पुलिस अभी से एक्शन में आ गयी है। रोहतास जिले के दक्षिणी क्षेत्रों में दूसरे चरण में चुनाव होना है। इसके मद्देनजर शनिवार को रोहतासगढ़ किला, बुधुआ, धनसा, बभनतालाब, नागाटोली व सोली सहित कई गांवों में एसपी के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। एसपी के मुताबिक इस अभियान से आम जनता में सुरक्षा की भावना और प्रबल हुई है तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुआ है।

एसपी आशीष भारती ने खुद संभाली कमान

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए रोहतास जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहे अभियान की कमान स्वयं पुलिस कप्तान आशीष भारती संभाल रहे हैं। जैसा कि शनिवार वह देखने को मिला। इनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रोहतास, एसएसबी के सहायक समादेष्ट तथा रोहतास पुलिस, एसएसबी, बीएमपी के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा एरिया डोमिनेशन किया गया तथा आम जनों से पुलिस टीम ने संवाद भी किया। आम जनों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।

दुर्गम इलाकों में बसे गांवों में पहुंचे रोहतास एसपी आशीष भारती व सुरक्षा बल।

रोहतास में शांतिपूर्ण संपन्न होगा पंचायत चुनाव : एसपी

रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने जिलेवासियों को विश्वास दिलाया है कि रोहतास जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा। इसके लिए रोहतास पुलिस हर चुनौती को स्वीकार करते हुए अपराधियों, उपद्रवियों, शराब माफियाओं सहित हथियार तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। प्रतिदिन प्रत्येक थाना क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता भी मिल रही है। हथियार के साथ पिछले एक महीने में दर्जनों कुख्यात अपराधियों सहित सुपारी किलर दबोचे जा चुके हैं।

विज्ञापन

सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा पुलिस का आईटी सेल

पुलिस कप्तान आशीष भारती के मुताबिक जिले के मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। कई जगह सीसीटीवी कैमरे से वाहनों के आवागमन को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। पंचायत स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के सूचना तंत्र को सक्रिय किया जा चुका है। इतना ही नहीं, रोहतास पुलिस का आईटी सेल सोशल मीडिया व नेटवर्किंग साइट्स को भी खंगालने में जुटी है।

रोहतास पहाड़ी पर बसे एक गांव में लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करते एसपी।

पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में लगातार चल रहा सर्च अभियान

एसपी श्री भारती ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान आम लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के मकसद से पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में विशेष कार्ययोजना पर काम चल रहा है। कैमूरांचल घाटी में बसे रोहतास व नौहट्टा थाना क्षेत्रों एसएसबी जवानों के साथ जिला पुलिस संयुक्त सर्च अभियान चला रही है। इन इलाकों से मिलने वाली गुप्त सूचनाओं का त्वरित सत्यापन करते हुए कार्रवाई का दौर भी शुरू है।

नक्सल गतिविधियों का केन्द्र रह चुके हैं रोहतास व नौहट्टा के इलाके

कैमूर की पहाड़ियों में भले ही आज शांति और अमन चैन स्थापित हो चुका है, लेकिन एक दशक पहले तक यह इलाका रेड कॉरिडोर के रूप में जाना जाता था, जहां नक्सलियों का फरमान जिंदगी और मौत पर मुहर के तौर पर कार्य करता था। इस इलाके में किसी भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पत्थर के चने चबाने जैसा होता है। रोहतास और नौहट्टा में दूसरे चरण का चुनाव 29 सितम्बर को होना निर्धारित है। ऐसे में पुलिस कोई स्पेस नहीं छोड़ना चाहती।

पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में पुलिस की धमक।

पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान दावथ व संझौली प्रखंड में

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की प्रक्रिया अंतिम दौर में आ चुकी है। नामांकन के बाद स्क्रूटिनी का काम आज समाप्त हो गया। दो दिनों के भीतर नाम वापसी सहित चुनाव चिन्हों का आवंटन हो जाएगा। आगामी 24 सितम्बर को प्रथम चरण का चुनाव होना है, जिसमें रोहतास जिले के दावथ और संझौली प्रखंड में चुनाव होना है। इसी बीच दूसरे चरण के नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। आगामी 13 सितम्बर तक नामांकन होना है। रोहतास और नौहट्टा पूर्व से नक्सल गतिविधियों का केन्द्र रहा है जिसके कारण शांतिपूर्ण चुनाव कराना रोहतास पुलिस के लिए चुनौती बनी हुयी है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored