Header 300×250 Mobile

मधुबनी में एडीजे अविनाश कुमार के खिलाफ पुलिस वालों ने खोला मोर्चा

मधुबनी के झंझारपुर में एडीजे पर जानलेवा हमले का मामला उलझा

- Sponsored -

558

- Sponsored -

- sponsored -

पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

डीएमसीएचच दरभंगा में इलाजरज पुलिस अफसरों के प्रति जताई चिंता

मधुबनी (voice4bihar news)। मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीश अविनाश कुमार पर कथित हमले की कोशिश का मामला अब उल्टा पड़ने लगा है। दरभंगा के डीएमसीएच में इलाजरत पुलिस पदाधिकारियों का फर्द बयान सामने आने के बाद पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एडीजे के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया। साथ ही इस मामले में सही न्याय के लिए पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

जिले भर के थानेदारों ने की बैठक, दिखाई एकजुटता

शुक्रवार को नगर थाना परिसर में रंजीत कुमार निराला की अध्यक्षता में जिले भर के थानाध्यक्षकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कहा गया कि एडीजे अविनाश कुमार के साथ मारपीट मामले के आरोप में घायल घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण एवं एएसआई अभिमन्यु शर्मा डीएमसीएच में भर्ती हैं। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपाल कृष्ण की हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन

पुलिस एसोसिएशन का आरोप- विवादित रहा है एडीजे अविनाश कुमार का कार्यकाल

दोनों पुलिस अफसरों पर एडीजे की ओर से लगाये गए आरोपों पर जिला पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही एडीजे अविनाश कुमार पर आरोप लगाया कि वे जहां कहीं भी रहे हैं, उनका कार्यकाल विवादित रहा है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। दूसरी ओर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी इस मामले की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

संबंधित खबर : न्यायाधीश पर हमले के आरोपी थानेदार ने दिया चौंकाने वाला बयान

बैठक में कई थानेदार व पुलिस पदाधिकारी हुए शामिल

बैठक में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पंडौल एसएचओ शंकर शरण दास, अरेर थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद, बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार, कलुआही एसएचओ राज कुमार मंडल, एससीएसटी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, राजनगर एसएचओ अमृत कुमार, भैरव अस्थान एसएचओ अंबुज कुमार, औसी ओपीध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर चंद्रकेतु, पुरुषोत्तम देव, महेंद्र राय, अमृत लाल बर्मन सहित कई सब इंस्पेक्टर और विभिन्न थानों के एसएचओ मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT