रोहतास में 2 देसी राइफल के साथ दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी समेत एक अन्य की गिरफ्तारी
लंबे समय से फरार चल रहा था नौशाद खां, अमरा तलाब में धराया
सासाराम (voice4bihar news)। पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी समेत एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रोहतास पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस पर हमला करने के आरोप में पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सासाराम मुफ्फ़सिल थाना में दर्ज काण्ड संख्या 44/2016 के तहत किया गया है।
पहले से दर्ज मामले में हुई गिरफ़्तारी
रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद खां के ऊपर पूर्व से सासाराम मुफ्फ़सिल थाना में काण्ड दर्ज है। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त घर पर छिपा हुआ है।
छापेमारी में दो अवैध देशी राइफल बरामद
विज्ञापन
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए पहुंची टीम को अभियुक्त के भाई के घर से दो 315 बोर का देशी राइफल बरामद किया गया है। जांच के क्रम में दोनों राइफल अवैध निकल। अवैध आग्नेयास्त्र के संबंध में सासाराम मुफ्फ़सिल थाना काण्ड सं.-403/22, धारा-25(1-बी)ए/26 आम्स्स एक्ट अधिनियम दर्ज किया गया है।

अमरा तलाब से हुई गिरफ़्तारी
पूर्व से दर्ज काण्ड में अमरी निवासी नाजीर खां का पुत्र नौशाद खा एवं अमरा तलाब निवासी लक्ष्मी चौरसिया का पुत्र गोपाल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि काण्ड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द हीं सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार नौशाद खां का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद खां के ऊपर सासाराम मुफ्फ़सिल थाना काण्ड सं० 44/2016, धारा 147/149/332/ 333 /341/353 भारतीय दंड संहिता तथा सासाराम मुफ्फ़सिल थाना कांड सं० 595/ 2015, धारा 147/148/149/ 323 /307/ 427/379 / 120बी भारतीय दंड संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 4/40 बिहार खनन अधिनियम एवं 33/41/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।