बिहार से सटी सीमा के पास नेपाल का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत पांच की मौत
हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए नेपाल के पायलट व मैक्सिको के चार यात्री
सुर्के से काठमांडू के लिए भरी थी उड़ान, सोलुखुम्बु जिले में मिला मलबा
जोगबनी (अररिया) (Voice4bihar news)। बिहार के जोगबनी से सटे नेपाल के कोशी प्रदेश के सोलुखुम्बु जिले के सुर्के से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला मनांग एयर का हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर का मलबा सोलुखुम्बु के लाजुरा में मिला है। यह वही स्थान है जहां से उड़ान भरने के साथ ही हेलीकॉप्टर सम्पर्क विहीन हो गया था। थोड़ी देर बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी मिली।
कोशी प्रदेश के पुलिस प्रमुख राजेश नाथ बास्तोला ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी स्थानीय पुलिस सहायक निरीक्षक निराजन बेत ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दी है। हादसे में चालक दल के साथ ही इसमें सवार 5 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर का संपर्क टूटने के बाद से ही इसको खोजा जा रहा था। आसपास के गांवों से जानकारी ली जा रही थी। इस बीच दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने की बात सामने आई।
सुबह 10:01 बजे हेलीकॉप्टर का संपर्क टूटा
घटनास्थल की पहचान होने के साथ ही पुलिस को खोज व रेस्क्यू में लगाया दिया गया था। उल्लेखनीय है कि पांच विदेशी नागरिकों को लेकर मनांग एयर के 9एनएएमवी कलसाइन हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही नेपाली समय अनुसार सुबह 10 बजकर एक मिनट पर सम्पर्क विहीन हो गया था। जिसके बाद हेलीकाप्टर कंपनी ने अल्टिच्युड एयर के हेलीकॉप्टर को भी खोजबीन में लगाया गया था। में
हेलीकॉप्टर में मैक्सिको के चार पुरुषों के साथ एक महिला थी सवार
विज्ञापन
बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर के चालक दल में नेपाली नागरिक चेतबहादुर गुरुंग थे, वहीं पैसेंजर के रूप में मैक्सिको के नागरिक सीफुट जी फर्नाडो, रिनकोन स्मार, सीफुन्ट मारिया, गुन्जालेज ओलाक्लो व जोन्जालेक्स एम्रिक सवार थे। हेलीकॉप्टर क्रैश में इन सभी की मौत होने की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है।
रूस व अफगानिस्तान में उड़ान का अनुभव था पायलट गुरुंग को
मंगलवार की सुबह जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के कोशी प्रदेश के सोलुखुम्बु से काठमांडू के लिए उड़े मनाग एयर के हेलीकॉप्टर को पायलट चेतबहादुर गुरुंग उड़ा रहे थे। गुरूंग व उनके साथ हेलीकाप्टर में सवार मैक्सिको के नागरिक फर्नान्डो सिफुगेट्स, रिनकन इसमाइल, एबरिका गोन्जालेक्स, ओलासियो गोन्जालेज व मारिया होजे सिफुन्तेसको की मौत हादसे में हो चुकी है।

मनांग हेलीकॉप्टर के संचालक मुक्ति पाण्डे के अनुसार चेतबहादुर सीनियर पायलट थे। गुरुग सोमवार को काठमांडू स्थित त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सोमवार को सुबह 11:00 बजे पांच मैक्सिकन नागरिकों को लुक्ला ले कर गए थे। सभी मैक्सिकन ने ‘माउन्टेन फ्लाइट’ के लिए जाने की बात कही। मंगलवार सुबह 6:00 बजे माउन्टेन फ्लाइट के बाद वापस आ रहे थे। माउन्टेन फ्लाइट खत्म कर काठमांडू वापस लाने के लिए पायलट गुरुंग गए थे। लेकिन क्या पता था कि यह उनकी आखिरी उड़ान है।
54 वर्षीय गुरुंग 1997 से मनांग एयर में थे कार्यरत
मनांग हेलीकाप्टर 1997 से नेपाल में संचालन में है। तब से पायलट गुरुंग इस कम्पनी में अपनी सेवा दे रहे थे। इससे पूर्व इनके पास रूस व अफगानिस्थान में हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव रहा है।