भारत-नेपाल सीमा खुलने की आस फिर टूटी
सोमवार से ही सीमा खुलने की थी उम्मीद, शाम तक मिली निराशा
दोनों देशों की बैठक स्थगित होने पर लगा ग्रहण
महिला दिवस मनाने में व्यस्त रहे अधिकारी
विज्ञापन
जोगबनी (voice4bihar news)| कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के मकसद से लंबे समय से बन्द भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को पहले की तरह खोले जाने की उम्मीदें एक बार फिर धराशायी हो गई। सोमवार को भारत नेपाल के सुरक्षा अधिकारी सहित जिले के प्रशाशनिक अधिकारी के बैठक रद्द होने के कारण नेपाल सीमा खुलने पर एक बार फिर से ग्रहण लग गया है।
नेपाल सीमा खुलने के सम्बंध में पूछे जाने पर मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी कोष हरि निरौला ने कहा कि सोमवार को भारत के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सोमवार से ही जोगबनी नाका खोलने के सम्बंध में समन्वय करना था लेकिन नेपाली अधिकारी की लापरवाही के कारण फिर से एक बार जोगबनी नाका खुलने पर ग्रहण लग गया है ।
सोमवार को 111 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कारण प्रशासनिक अधिकारी की ब्यस्तता के कारण दो देशों के अधिकारियों की बैठक नहीं होने के कारण एक वर्ष से जोगबनी की मुख्य सीमा नेपाल के तरफ से सील है। वही नेपाल में बदल रहे राजनीतिक गतिविधियों के बाद फिर से नेपाल सीमा लम्बे समय तक बंद होने के कयास लगाये जा रहे हैं। वही मोरंग जिला अधिकारी निरौला ने कहा कि अगले सप्ताह बैठक कर जोगबनी सीमा को नेपाल के तरफ से सुचारू करने पर निर्णय लिया जाएगा।