बिहार का मूल निवासी है जेईई मेन्स परीक्षा का ऑल इंडिया टॉपर साकेत
इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में शिवहर के साकेत ने देश में टॉप कर बिहारी प्रतिभा का मनवाया लोहा
साकेत झा को झारखंड के बोकारो एवं राजस्थान के कोटा से होने की कही गयी थी बात
बोकारो में कार्यरत हैं साकेत के पिता, कोटा में की है उच्च स्तरीय पढ़ाई
voice4bihar desk । देश स्तर पर होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स में ऑल इंडिया टॉपर बने साकेत को झारखंड के बोकारो और राजस्थान के कोटा का रहने वाला बताया गया, लेकिन असल में यह प्रतिभाशाली छात्र बिहार का मूल निवासी निकला । बिहार के शिवहर जिला अंतर्गत पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के चिरैया बराही पोस्ट बराही मोहन के मूल निवासी साकेत झा ने बिहार की प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवाया है । जेईई मेन्स परीक्षा में 100 स्कोर पाने वाले 6 अभ्यर्थियों में शिवहर जिले के साकेत झा को पूरे देश में अव्वल स्थान मिलने पर जिले में बधाइयों का तांता लगा है।
विज्ञापन
शिवहर के डीएम , एसपी सहित जिले के प्रबुद्ध जनों ने दी शुभकामनाएं
साकेत की इस सफलता पर जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर , पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती सहित जिले के शुभचिंतकों ने बधाई दी है । बताया जाता है कि साकेत झा नौवीं कक्षा से ही कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे तथा वह राजस्थान से फॉर्म भरा था । उन्होंने डीडीपीएस कोटा से 10 वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत के साथ पास की थी । साकेत की आठवीं तक की पढ़ाई डीपीएस बोकारो में हुई थी।
फिलहाल बोकारो में सेटल्ड है साकेत झा का परिवार
साकेत के पिता संजय कुमार झा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय टांड वालीडीह बोकारो के प्राचार्य हैं जबकि माता सुनीता झा गृहणी हैं । बताते चलें कि साकेत झा पांचवी से आठवीं तक आर्यभट्ट मैथमेटिक्स ओलंपियाड में रैंक वन हासिल करते रहे हैं । क्लास 11 में एनएससीए लेबल फर्स्ट व आरएमओ क्वालीफाइड है । साकेत की एक बहन पारुल अभी रिम्स रांची से एमबीबीएस कर रही है । उनसे छोटी बहन आकांक्षा बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियर में बीटेक कर रही है । सबसे बड़ी बहन शीप्रा कोल इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर है । हालांकि साकेत झा का परिवार जिला में नहीं है , लेकिन उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर है ।