Header 300×250 Mobile

रोहतास जिले के करवंदिया में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार

नवगठित करवंदिया ओपी पुलिस को मिली कामयाबी

- Sponsored -

479

- sponsored -

- Sponsored -

पत्थर उत्खनन क्षेत्र में 2 ठिकानों से बरामद हुए 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट

अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिले में प्राकृतिक संसाधनों के अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ने जिस मकसद से करवंदिया ओपी थाना का गठन किया था, उसके सफल परिणाम दिखने लगे हैं। रविवार को पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन

यह सफलता करवंदिया ओपी पुलिस को मिली है, जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फाजिलपुर से लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र गौरीशंकर सिंह को दो अलग-अलग जगहों से बरामद 150 कलो विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट बरामदगी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 471 /21 धारा 3/4 विस्फोटक अधिनियम 1981 दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।

हाल ही में बनाये गए हैं करवंदिया और धौडांड़ में दो नए पुलिस आउटपोस्ट

विदित हो कि पिछले दिनों ही पुलिस कप्तान आशीष भारती ने करवंदिया और धौडांड़ में दो नए पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन किया था। उस वक्त एसपी ने इसका मकसद बेहतर पुलिसिंग के साथ ही शराब और अवैध खनन पर लगाम कसना बताया था। करवंदिया में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी ने पुलिस की उम्मीदों को मजबूती प्रदान की है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored