NH-31 पर दो वाहनों की सीधी टक्कर में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
नवादा नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा गांव के पास हुआ हादसा
अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक में सामने से मारी टक्कर, मची अफरातफरी
नवादा (voice4bihar news)। जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH-31) पर शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजा की मौत हो गयी। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा गांव के पास हुई, जहां एक अनियंत्रित कंटेनर ट्रक ने बाइक पर सवार चाचा-भतीजा को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी, जबकि बाइक के परखचे उड़ गए।
विज्ञापन
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा के पास NH-31 पर सामने से आ रहे कंटेनर में बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी। मौके पर ही चाचा-भतीजा की मौत के बाद एनएच-31 पर अफरा-तफरी मच गयी। कुछ देर के लिए यहां वाहनों का आवागमन बंद हो गया।
मृतकों की पहचान कादिरगंज ओपी के बीवीपूरा गांव निवासी रामाशीष यादव और जितेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।