Header 300×250 Mobile

मौत बनकर घूम रहा पागल हाथी, अब तक चार की जान ली

किसी को सूंढ़ में पकड़कर पटका तो किसी को पैरों तले रौंदा

- Sponsored -

389

- sponsored -

- Sponsored -

  • जमकर मचाया उत्पात, कई जगह की तोड़फोड़
  • गया से पहुंची वन विभाग की टीम भी काबू करने में अब तक नाकाम

नवादा ( voice4bihar desk ) । बिहार के नवादा जिले में बुधवार की रात से जारी पागल हाथी का कहर शुक्रवार तक जारी रहा। पागल हाथी के हमले में सीतामढ़ी के 10 वर्षीय बालक छोटू ककुमा की घायलावस्था में इलाज के दौरान मौत के बाद अब हाथी के हमले में मरने वालों की संख्या चार हो गई है । जिले के नारदीगंज, मेसकौर एवं हिसुआ थानाक्षेत्र में अलग – अलग घटनाओं में इस पागल हाथी ने अबतक 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है । वहीं क्षेत्र जमकर उत्पात मचाया है ।

पागल हाथी के हमले में मारे गए लोगों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विनोद चौहान, मेसकौर थाना क्षेत्र के हसनचक ग्राम निवासी बालेश्वर यादव और हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आंनद सिंह शामिल हैं । बताया जाता है कि मृतक विनोद बुधवार की रात खेत की तरफ गए हुए थे तभी अचानक हाथी वहां आ धमका। उन्हें सूंढ़ से उठा कर पटक दिया जिससे उनकी मौत हो गई ।

इसके बाद हाथी हिसुआ थानाक्षेत्र के सकरा गांव पहुंच गया । वहां सेवानिवृत्त शिक्षक शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया । फलस्वरूप उनकी भी मौत हो गई । वहीं खेत में काम कर रहे किसान बालेश्वर यादव को भी हाथी ने अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया । एक व्यक्ति को जख्मी हालत में पावापुरी एम्स में भर्ती कराया है । मौत का सबब बनकर घूम रहे हाथी को काबू करने में अनावश्यक हो रहे विलंब से क्षेत्र के लोगों की जान सांसत में फंसी है। लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं।

विज्ञापन

गांव में उत्पात मचाता हाथी व भय के कारण बंद दुकानें।

हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा प्रशासन, कहर बरपाता रहा पागल हाथी

इस घटना में प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के निष्क्रियता भी सामने आई है। हाथी को सिरदला थाना क्षेत्र के भितिया जंगल में होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और वन अधिकारियों को दी थी, बावजूद इसके कोई ठोस पहल नहीं की गयी। वनपाल राजकुमार पासवान ने कहा कि हाथी को झारखंड के जंगलों में खदेड़कर भगा दिया गया है । प्रशासन भी इतिश्री कर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गया। नतीजा यह हुआ कि उस हाथी ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक व्यक्ति जीवन और मौत से पावापुरी अस्पताल में जूझ रहा है ।

गया की तरफ से आया है पागल हाथी : रेंजर

गया से पहुंचे नवादा रेंजर संजय कुमार ने बताया कि हाथी गया की तरफ से आ गया गया है । उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है । शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा । विभागीय नियमानुसार मृतकों के स्वजनों को मुआवजा दिया जाएगा । हाथी को पकड़ने के लिए गया से टीम बुलाई गयी है । समाचार संप्रेषण तक हाथी पकड़ में नहीं आया है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored