Header 300×250 Mobile

मुफस्सिल थाना भवन का निर्माण शुरू

एसपी ने किया शिलान्यास, डेहरी में मजबूत होगी पुलिसिंग

- Sponsored -

383

- sponsored -

- Sponsored -

अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)| रोहतास जिले में पुलिसिंग को लगातार बेहतर बनाने की कवायद में जुटे पुलिस कप्तान आशीष भारती पुलिस विभाग को अनुशासित करने के साथ साथ साधन संसाधन को सुव्यवस्थित करने का अभियान छेड रखा है। लगातार थानों का निरीक्षण कर लंबित कांडों के निष्पादन सहित वारंटियो और वांछितों की गिरफ्तारी करने का फरमान जारी कर अपराध नियंत्रण की दिशा में ताबडतोड एसपी द्वारा कारवाई की जा रही है ।

इसी बीच रोहतास एसपी श्री भारती ने डेहरी मुफस्सिल थाना को अस्तित्व में लाने का सफल प्रयास करते हुए डेहरी की पुलिसिंग को बेहतर बनाने की कवायद की ताकि खनन बालू एवं कोयला डंपिंग पर लगाम कसा जा सके और हाईवे पेट्रोलिंग को सुधारने का अभियान भी सफल हो सके। पुलिस अधीक्षक नर आज सासाराम मुफस्सिल थाना के लिए नये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। इससे पूर्व एसपी आशीष भारती को शिलान्यास स्थल पर गार्ड आफ आॅनर भी दिया गया ।

शिलान्यास स्थल पर sp को सलामी देती थाना पुलिस।

विज्ञापन

2500 स्क्वायर फीट में निर्माण का कार्य

सासाराम मुफस्सिल थाना के लिए नये भवन का निर्माण कार्य अमरा तालाब पर 25 सौ स्क्वायर फीट में कराया जाएगा। जिसके लिए लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। एसपी ने बताया कि प्रस्तावित भवन में थानाध्यक्ष कक्ष, महिला- पुरुष हाजत, माल खाना, आर्मर स्टोर, आईटी रूम के अलावा अन्य जरूरी रूम का निर्माण किया जाएगा।

सासाराम मुफस्सिल थाना के लिए नये भवन का निर्माण कराया जाएगा

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सासाराम शहरी क्षेत्र के लिए भी एक नए थाने का निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। यदि नए थाना के लिए प्रस्ताव मंजूर होता है तो शहरी क्षेत्र में भी एक नये थाना का निर्माण कराया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored