हवाला के जरिये नेपाल के रास्ते विदेश भेजे जा रहे 2000 व 500 के भारतीय नोट
इंडो-नेपाल सीमा पर हवाला कारोबारियों की बढ़ी सक्रियता चिंता का सबब
भारत के खिलाफ ही इसका इस्तेमाल करने की फिराक में विदेशी ताकतें
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
अररिया (voice4bihar news)। भारतीय बाजार से 2000 व 500 के गायब होते नोट और इंडो-नेपाल सीमा पर लगातार पकड़े जा रहे हवाला कारोबारी देश के लिए खतरनाक संकेत हैं। इन घटनाओं के तार जोड़ें तो नेपाल के रास्ते भारतीय मुद्रा के बड़े नोट विदेशों में भेजकर भारत के खिलाफ ही इसके इस्तेमाल की साजिश दिखती है। हाल के दिनों में पकड़े गए हवाला कारोबारियों के पास से लाखों रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। जब नेपाल में इन नोटों का प्रचलन प्रतिबंधित है तो फिर इन नोटों की आवाजाही के पीछे बड़े षडयंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता।
हवाला के 18 लाख के साथ एक भारतीय नागरिक सहित दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
रविवार 28 फरवरी को काठमांडू के कुलेश्वर से नेपाल पुलिस ने हवाला कारोबार में संलिप्त होने के आधार पर एक भारतीय नागरिक सहित दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार ब्यक्ति के पास से हवाला के 18 लाख 78 हजार रुपये भी बरामद किये जाने की बात पुलिस ने कही है। हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार शख्स की पहचान नुवाकोट के विदुर नगरपालिका के 37 वर्षीय नवराज कार्की, नुवाकोट के दुप्चेश्वर गावपालिका के 24 वर्षीय सुमन थापा व बिहार के बेतिया जिले के 56 वर्षीय सत्यनारायण प्रसाद के रूप में हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार कुलेश्वर फलफूल बजार में हवाला के कारोबार होने के सूचना के आधार महानगरीय पुलिस वृत्त कालिमाटी की टीम ने हवाला कारोबार के पैसे की मिलान करने के समय रविवार के संध्या गिरफ्तार करने की बात पुलिस उपरीक्षक रमेश कुमार बस्नेत ने कही है।
24 फरवरी को 2.46 लाख के भारतीय नोट के साथ धराया था एक शख्स
विज्ञापन
जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के मतीयरवा में विगत 25 फरवरी को 2 लाख के भारतीय नोट के साथ एक हवाला कारोबारी पकड़ा गया था। अररिया जिले के नरपतगंज थाना अंतर्गत पलासी वार्ड संख्या दस निवासी 34 वर्षीय संजय सिंह को अस्थायी पुलिस चौकी मतीयरवा के इंस्पेक्टर के नेरतित्व में रहे पुलिस कर्मियो ने हिरासत में लिया था। पुलिस प्रवक्ता मान बहादुर राई ने बताया था कि शंका के आधार पर की गई इस चेकिंग के दौरान हिरासत में लिए गए ब्यक्ति के पास से 500 के 388 नोट व 2000 के 26 नोट मिलाकर कुल राशि 2 लाख 46 हजार बरामद किये गये थे।
25 लाख 35हजार रुपये के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार
24 फरवरी को ही हवाला कारोबार की एक और बड़ी खेप पकड़ी गयी थी। 25 लाख 35 हजार रुपये के साथ बारा से नेपाल पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार ब्यक्ति की पहचान पूर्वी चम्पारण के नरकटिया ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 7 निवासी 35 वर्षीय चन्द्र शेखर प्रसाद व 38 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भारत नेपाल सीमा के कलैया-मटिअर्वा सडकखण्ड अन्तर्गत कलैया उपमहानगरपालिका- 8 बरेवा टोल में चेक जांच के क्रम में इन दोनों ब्यक्ति के पास उक्त रकम की बरामदगी हुई।
रुपये का स्रोत नहीं बता सके गिरफ्तार हवाला कारोबारी
नेपाल के जिला पुलिस कार्यालय बारा के पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि बीआर 05 के 0798 नम्बर के मोटरसाइकिल की डिक्की में से उक्त रकम की बरामदगी हुई है। बरामद रुपये दो हजार के 1772 नोट व 500 के 1526 नोट बरामद हुए थे। पैसे के स्रोत के बारे में पूछताछ में किसी भी प्रकार के स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने के कारण पुलिस को हवाला की रकम होने की आशंका जताई। पैसे के साथ हिरासत में लिए गए दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया।
22 फरवरी को दस लाख रुपये के साथ एक धराया था भारतीय नागरिक
इससे पहले विगत 22 फरवरी को भी अवैध रूप से दस लाख भारतीय रुपये नेपाल ले जा रहे एक भारतीय नागरिक को बाँके पुलिस ने पकड़ा था। हिरासत में लिए गए ब्यक्ति की पहचान दिल्ली के जफ्फारावाद निवासी 54 वर्षीय मुनवर खान के रूप में हुई थी। दो झोला में ले कर आ रहे दो हजार के तीन नोट व पांच सौ के एक हजार 988 नोट बरामद करने की बात बाँके पुलिस ने कही थी।