छात्रा को जिंदा जलाने का अभियुक्त सेंट्रल जेल में पिट गया
सेंट्रल जेल में वर्चस्व की जंग में भिड़े कैदियों के दो गुट
मारपीट में राजा राय जख्मी, हालत खतरे से बाहर
दो बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सेल में भेजे गए
मुजफ्फरपुर (voice4bihar desk) । शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर में रविवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर बंदियों के दो गुटों में झड़प व मारपीट हो गई। इस घटना में अहियापुर की छात्रा को जिंदा जलाने के आरोप में जेल में बंद राजा राय की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। मारपीट इसी जेल में बंद एक गुट के कैदियों ने की है।
विज्ञापन
पटना के प्रोपर्टी डीलर की हत्या के अभियुक्तों ने पीटा
इस संबंध में राजा राय ने रविवार को मिठनपुरा थाने में सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पटना के प्रॉपर्टी डीलर योगेंद्र की हत्या के आरोप में जेल में बंद सीतामढ़ी के रतन कुमार और शांतनु कुमार को आरोपित किया गया है। जेल प्रशासन ने रतन और शांतनु को सेल में बंद कर दिया है।
सेंट्रल जेल में कैदी को जान का खतरा!
पिटाई से घायल राजा राय को उपचार के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेंट्रल जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मारपीट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राजा राय ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि राजा ने दोनों आरोपियों से जान का खतरा होने की आशंका जताई है। फिलहाल राजा राय के आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए जांच की आ रही है ।