सासाराम में नोटों के बंडल लूटने के लिए मची आपाधापी
जिसके हाथ जितना लगा व लूट कर ले गया, पुलिस के हाथ खाली
जगजीवन कैनाल में मुरादाबाद पुल के पास मिलीं नोटों की सैकड़ों गड्डियां
सासाराम (Voice4bihar news) | बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में शनिवार को नोटों के बंडल लूटने के लिए आपाधापी मच गयी। नोटों की यह गड्डियां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोन उच्च स्तरीय नहर में मुरादाबाद पुल के समीप फेंकी हुई थी। सबसे पहले यहां मछली मार रहे कुछ लोगों को रुपयों के बंडल मिले और फिर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
नतीजा यह हुआ कि आसपास के लोगों का हुजूम मुरादाबाद पुल के पास उमड़ पड़ा। वहां जमा गंदे पानी में उतर कर काफी लोग नोटों की गड्डियां ढूंढने लगे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अभी तेजी से वायरल हो रहा
मुरादाबाद पुल के पास पानी मे मिले नोट
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को मुरादाबाद नहर में अचानक नोटों के बंडल मिलने लगे। कपड़े में बांध कर फेंके गए नोट की गड्डियां लूटने के लिए लोग पानी में कूद पड़े। जिसके हाथ जितने नोट लगे, वह लेकर अपने घर गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि जिन लोगों ने सबसे पहले नोटों के बंडल देखे, उनमें मवेशी चराने वाले व मछली मारने वाले कुछ लोग थे।
बाद में जब लोगों का हुजूम टूटा, तब भी काफी मात्रा में नोटों की गड्डियां उनके हाथ लगी। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि लोग नहर में जाकर नोटों की गड्डी अपने हाथों में समेट कर बाहर निकल रहे हैं, वहीं कुछ लोग पानी में मछली की तरह नोट ढूंढ़ रहे हैं। नहर में इतने सारे नोट कहां से आए और किन हालातों में इन्हें फेंका गया होगा, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। रुपये असली हैं, या नकली, इस बात की पुष्टि फिलहाल स्थानीय पुलिस भी नहीं कर पाई है।
10 रुपये के नोटों के बंडल
शुरू में खबर आई कि 100, 200 और 500 के नोट मिले हैं, लेकिन बाद में पता चला कि 10 रुपये के बंडल हैं। इस बीच स्थानीय लोगों में चर्चा है कि नोट असली हैं और कुछ दिन पहले ही नहर में फेंके गए होंगे। बताते हैं कि कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, तभी उन्होंने नोट बहते देखा । नोटों की संख्या देख कुछ लोग आगे बढ़े तो देखा कि कुराइच पुल के नीचे पानी में कई सारे बंडल फेंके हुए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने मीडिया को बताया कि नोट मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, वहां कुछ नहीं मिला। लोग नहर में नोट मिलने की बात कह रहे हैं। आगे की जांच की जा रही है।