रोहतास पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती इलाके में बनाये जाते थे अवैध हथियार
बाप-बेटा चलाते थे फैक्ट्री और सहोदर भाई थे आर्म्स के सप्लायर
रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन के साथ पंकज प्रताप मौर्य की रिपोर्ट
Voice4bihar News. रोहतास में इन दिनों आपराधिक ग्राफ बढ़ा हुआ है। ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। तिलौथू और नोखा में लूट की घटनाओं के बाद रोहतास पुलिस चौकन्ना हो चुकी है। इसी चौकसी के क्रम में रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें रोहतास पुलिस में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा है।
दबोचे गये अपराधियों में तीन अपराधी बक्सर जिले के हैं जबकि इनके अलवे एक विधि विरूद्ध बालक (नाबालिग) को भी निरूद्ध किया गया है। मजे की बात यह है कि फैक्ट्री बाप बेटा मिलकर चलाते थे जबकि सप्लायरों में सहोदर भाई शामिल हैं।
विज्ञापन
दो देसी कट्टा एक बाइक 09 खोखा एक मोबाइल सहित 09 जिन्दा कारतूस बरामद
रोहतास पुलिस ने पिछले एक पखवारे से मिल रहे इनपुट के आधार पर नटवार के बलिया गांव के समीप से बक्सर जिला अंतर्गत सीकरौल लख थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी रोशन कुमार उर्फ धर्मेंद्र शर्मा पुनवासी शर्मा उर्फ नगेंद्र शर्मा और महावीर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल दो देसी कट्टा 3 खोखा और एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पूर्णमासी शर्मा और महावीर शर्मा सहोदर भाई बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
बक्सर के अपराधी रोहतास में करते थे हथियार की सप्लाई
नटवर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित 4 लोगों को हथियार के साथ दबोच ने में मिली कामयाबी रोहतास पुलिस के लिए तब बड़ी सफलता बन गई जब इन अपराधियों ने हथियार तस्करी के धंधे में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली।
इनकी निशानदेही पर रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसी कला गांव में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। रात भर चली छापामारी में बीसी कला गांव से पुलिस ने हथियार निर्माण के भारी मात्रा में उपकरण अर्ध निर्मित वायरल के अलावे 9 जिंदा और आधा दर्जन खाली कारतूस सहित 38हजार रूपये नगद बरामद किया है। बाप बेटा की मिलीभगत से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन चल रहा था जिसमें उमाशंकर शर्मा और इसके पिता ललित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।