पुलिस की फाइलों में दम तोड़ रहा दो महिलाओं की हत्या का राज
6 माह पहले हत्या करके फेंके गए शव की शिनाख्त अब तक नहीं
सासाराम मुफस्सिल व करगहर थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
सासाराम (voice4bihar News)। रोहतास जिला के दो अलग अलग थानों में आज से 6 माह पहले दो महिलाओं हत्या करके फेंके गए शवों की पहचान करने में रोहतास पुलिस की टीम आज तक असफल रही। करगहर थाना व सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई इन हत्याओं के 6 माह 8 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले अपराधी निडर होकर खुलेआम घूम रहे हैं।
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार करगहर थाना क्षेत्र के सड़क से एक नवविवाहित महिला का शव बरामद किया गया था। नवविवाहित महिला को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बेखौफ अपराधी महिला की हत्या करने के बाद सड़क किनारे शव को फेंक कर फरार हो गए। सुबह में लोगों ने लाश देखी तो इसकी सूचना करगहर थाना के पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची करगहर थाना की पुलिस शव को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा, लेकिन वारदात के 6 माह बाद भी मृतका की पहचान करने में पुलिस असफल रही। ऐसे में अपराधियों को भी पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली।
वहीं दूसरी तरफ सासाराम मुफस्सिल थाना का क्षेत्र मोहद्दीगंज से 13 नवंबर को एक महिला का शव तालाब से बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना सासाराम की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए सबके साथ भारी वस्तु बांधकर तालाब में फेंका गया था। लोगों का मानना है कि दो-तीन दिन बाद जब शव तालाब में पानी के ऊपर आया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बहरहाल, मामला जो भी हो शव की पहचान होने के बाद ही घटना का खुलासा होगा, लेकिन पुलिस तलाब से मिली लाश की कोई जानकारी दो महीना बाद भी नहीं जुटा सकी है। ऐसे में रोहतास जिला के करगहर थाना व सासाराम मुफस्सिल थाना की फाइलों में 2 महिलाओं की मौत का राज दबकर रह गया है। इस बाबत मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने बताया कि महिला के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है और न हीं मौत का कारण पता चल पाया है। वही करगहर थाना अध्यक्ष का भी कहना है कि हत्या करके फेंके गए महिला के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। लिहाजा इस मामले में नहीं कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।