पोखर खुदाई में मिली 7 फीट लंबी काले पत्थर की प्राचीन मूर्ति
अररिया से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Voice4bihar desk. भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के प्रदेश दो में पोखर की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति बरामद हुई है। नेपाल के प्रदेश नम्बर दो अंतर्गत बारा जिला में शनिवार को पोखर खुदाई के क्रम में यह मूर्ति मिली है। यह मूर्ति किसकी है, अथवा यह कितनी पुरानी है, इसका निर्धारण तो पुरातत्व वेत्ता ही कर सकते हैं।
भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मान रहा प्रशासन
मिली जानकारी के अनुसार बारा जिला के सिमरौनगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 4 में पोखर की खुदाई हो रही थी। इस क्रम में भगवान विष्णु के पौराणिक मूर्ति मिलने की बात जिला पुलिस कार्यालय बारा ने कही है । इलाका पुलिस कार्यालय सिमरौनगढ़ के पुलिस निरीक्षक दीपक सुवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार की संध्या लगभग 5 बजे हरिहरपुर स्थित किसुन्द्र महतो के खेत में पोखर खोदने का काम चल रहा था। इस क्रम में यह काले रंग की चमकदार प्राचीन मूर्ति बरामद की गई है।
विज्ञापन

पुरातत्व विशेषज्ञ की कर सकते हैं मूर्ति का काल निर्धारण
बताया जाता है कि पोखर खुदाई के क्रम में जेसीबी से मिट्टी हटाते वक्त अंदर मूर्ति नजर आई। जमीन से करीब दस फिट नीचे खुदाई के बाद यह मूर्ति नजर आई थी। मूर्ति दिखने के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस व प्रशासन के आने पर सावधानी के साथ मिट्टी की खुदाई कर मूर्ति को बाहर निकाला गया। मूर्ति की लम्बाई 7 फीट जबकि चौडाई 4 फीट रहने की बात पुलिस ने कही है।
महादेव मंदिर के प्रांगण में रखी गयी मूर्ति
काले रंग के पत्थर से बनी इस मूर्ति को कुछ लोग भगवान विष्णु की मूर्ति मान रहे हैं। हालांकि इसका सही निर्धारण पुरातत्व विशेषज्ञ की कर पाएंगे। फिलहाल उक्त मूर्ति को स्थानीय जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में पुलिस ने वार्ड संख्या 4 में ही अवस्थित महादेव मन्दिर के प्रांगण में सुरक्षित रखने की बात जिला पुलिस कार्यालय बारा ने कही है ।