Header 300×250 Mobile

रोहतास में कांग्रेस विधायक के संबंधी की हत्या

मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बरसाई गोली

- Sponsored -

845

- Sponsored -

- sponsored -

  1. परसथुआ में अपने मार्केट कम्प्लेक्स पर बैठा था युवक
  2. विधायक का गोतिया बताया जाता है संजीव मिश्रा

रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (Voice4bihar news)| मोहनियाँ-आरा-पटना नेशनल हाईवे 30 से सटे कुदरा रोड में रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहसा गांव में बाईक सवार अपराधियों ने एक युवक को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने मार्केट पर बैठा था। घटना के बाद सोहसा गांव सहित परसथुआ बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोग जबतक जख्मी को अस्पताल ले जाते तब तक युवक दम तोड चुका था।

मृतक की पहचान संजीव मिश्रा के रूप में की गई है जो सोहसा निवासी स्व.महेन्द्र मिश्रा के पुत्र व करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा का गोतिया का रक्त सम्बन्धी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते हीं सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार रावत सासाराम मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

हत्या के विरोध में रोड जाम करने का प्रयास

विज्ञापन

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच-30 जाम कर विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के कारण सड़क जाम नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस अनुमंडल के सीमाओं को सील कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है।

बदमाशों ने बरसाईं आधा दर्जन गोलियां

मिली जानकारी के मुताबिक दो बाईक सवार चार अपराधियों ने ताबडतोड आधा दर्जन से अधिक गोलियां संजीव पर बरसायी है। सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है। मृतक संजीव मिश्रा का भाई मंजिव मिश्रा पंडित गिरीश नारायण मिश्र कालेज का सचिव है। रोहतास पुलिस के सभी आलाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की गहन जांच में जुटे हैं । संवाद प्रेषण तक एसपी आशीष भारती घटनास्थल के लिए निकल चुके थे ।

घटनास्थल पर पड़ा संजीव मिश्रा का शव।

पहले भी इस परिवार में हो चुकी है हत्या

गौरतलब है कि पिछले 25 साल कई हत्याकांड इस परिवार में हुए हैं। चार साल पूर्व भी मृतक के परिवारिक सदस्य की दिन दहाड़े गोली मार हत्या हुई थी। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही वारदात की वजह का पता चल पाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored