Header 300×250 Mobile

7.5 लाख कैश लूट के 9 माह बाद लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ दुसाधी गांव के पास हुई थी वारदात

- Sponsored -

1,031

- sponsored -

- Sponsored -

लुटेरों ने पार्सल कर्मचारी से  लूट लिया था 748,000 रुपये कैश

अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट

विज्ञापन

सासाराम (voice bihar news)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम व डेहरी ऑन सोन के बीच डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ दुसाधी गांव के पास हुई कैश लूट में शामिल एक लुटेरा को पुलिस ने धर दबोचा है। यह वारदात करीब 9 माह पहले हुई थी, जब लुटेरों ने कि डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ दुसाधी गांव के पास पार्सल कर्मचारी से  748,000 रुपये लूट लिये थे।

इस लूटकांड में पुलिस ने डेहरी ऑन सोन नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 शिवगंज मोहल्ला निवासी संतोष साह के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रिंस कुमार की गिरफ्तारी तकनीकी पुलिसिया जांच के आधार पर की गई है। पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने के बाद से ही लगातार छापामारी अभियान को जारी रखा था।

इसी बीच पुलिस को घटना में शामिल अपराधियों के शिवगंज में छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके आलोक में पुलिस कप्तान आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी किया जिसमें प्रिंस कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध राजपुर सहित डेहरी मुफस्सिल थाना में लूटपाट के मामले दर्ज हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT