20-20 का पहला मुकाबला भारत आठ विकेट से हारा
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित
अहमदाबाद (voice4bihar desk)। यहां खेले गये पांच मैचों के वर्तमान सीरीज के 20-20 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शिखर घवन और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे। इंग्लैंड के गेंदबाज आर्चर ने पारी के दूसरे ही ओवर में केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। राहुल सिर्फ एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। उस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ दो रन था।
कोहली बिना खाता खोले लौटे पैवेिलयन
इसके बाद शिखर घवन का साथ देने उतरे कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गये। उस वक्त स्कोर बोर्ड पर भारत के महज तीन रन थे। भारत का तीसरा विकेट भी पांचवें ओवर में गिर गया। इस बार धवन को बुड ने अपना शिकार बनाया। धवन चार रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। दसवां ओवर खत्म होते-होते भारत का चौथा विकेट भी ऋषभ पंत के रूप में गिर गया और स्कोर बोर्ड पर महज 48 रन थे। पांचवें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई।
विज्ञापन
जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 125 रनों का आसान लक्ष्य
18वें ओवर में पांड्या 19 रन बनाकर आउट हो गये। उस वक्त टीम का स्कोर 102 था। 18वें ओवर में ही शार्दुल ठाकुर भी बिना खाते खोले हुए पैवेलियन लौट गये। 20 ओवर में भारत ने 6.20 के औसत से सात विकेट खोकर कुल 124 रन बनाये। इस तरह भारत ने 125 रन का आसान लक्ष्य इंग्लैंड को जीतने के लिए दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 16वें ओवर में 130 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैसन रॉय और जॉस बटलर ने आठ ओवर में धुआंधर 76 रन जोड़े। रॉय को 49 और बटलर को 28 रन के निजी स्कोर पर क्रमश: वाशिंगटन सुंदर और चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इसके बाद खेलते हुए डेविड मालान और जॉनी बैरिस्टो ने क्रमश: 24 और 26 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 23 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।