Header 300×250 Mobile

अब रोहतास जिले की तंग गलियों में भी तुरंत पहुंचेगी पुलिस की विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम

क्विक रिस्पांस टीम में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति

- Sponsored -

560

- sponsored -

- Sponsored -

एसपी आशीष भारती ने किया विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन

रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

Voice4bihar news. रोहतास जिले में अपराध नियंत्रण के साथ ही महिलाओं, व्यवसायियों एवं आम जन की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था सुचारू करने के मकसद से विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। यह क्विक रिस्पांस टीम के रूप में काम करेगी। इस विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को रोहतास एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग में पुरूष सहित महिला पुलिस कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। यह विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम विजबल पुलिसिंग के तहत लगातार काम करेगी। यह विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगी तथा कम समय में पूरी रफ्तार से पुलिस मदद मांग रहे लोगों तक पहुँच कर उनको तत्काल विधि सम्मत राहत देने का काम करेगी।

महिलाओं की तादात वाले प्रतिष्ठानों पर खास नजर

विज्ञापन

इस टीम के गठन से अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में भी आसानी होगी। इसका मुख्य उद्देश्य बाजार, स्कूलों, कॉलेजों, पार्क सहित धार्मिक स्थलों पर विशेषकर महिला प्रतिष्ठानों के आस – पास होने वाली अपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः रोकथाम लगाना है। यह विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम आसानी से ऐसे स्थानों पर जा सकती है, जहाँ आसानी से गश्ती वाहनों के लिए जाना सुलभ नहीं होता।

फिलहाल 10 बाइक से पेट्रोलिंग, बाद में बढ़ेगी संख्या

पुलिस कप्तान आशीष भारती की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्तमान में इसका कार्य क्षेत्र डिहरी, सासाराम एवं बिक्रमगंज थाना एवं उसके आस – पास के शहरी क्षेत्र रहेगा। रोहतास एसपी ने बताया कि सासाराम नगर थाना के लिए चार बाईक, डेहरी नगर थाना डालमियानगर के लिए तीन बाईक, बिक्रमगंज थाना के लिए दो बाइक, सासाराम मुफस्सिल थाना के लिए एक बाइक देकर इसकी शुरुआत की गई है।

यह बाईक से शहर के गलियों मोहल्लों में पुलिस आसानी से पहुंच सकती है औऱ इस दस्ता में शामिल पुलिसकर्मी 24 घंटा शहर में अपराधियों पर नजर रखेंगे। जिस जगह पुलिस का वाहन नहीं पहुंच पाता, वहां यह बाईक पहुंचेगी जिससे लोगों को सुरक्षा प्रदान होगी तथा अपराधियों पर हर वक्त पुलिस की निगाहें रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी इसकी शुरुआत 10 बाइक लेकर हुई है। इसकी संख्या पूरे थाना में बढ़ाई जाएगी।

इससे पूर्व एसपी  आशीष भारती को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए बाइक पुलिसिंग के बारे में बताया। इस मौके पर एएसपी संजय कुमार, परिचारी प्रबल रामाकांत प्रसाद, परिवहन प्रभारी राजेश रंजन, देहरी नगर थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता ,शकील मियां, निरंजन बैठा, योगेश्वर महतो आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored