रोहतास के 10 थानों को मिले नये थानेदार, आधी आबादी को 30 फीसदी जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने सौंपी कमान, 10 नये थानेदारों में 03 महिलाएं
सूर्यपुरा थाना समेत डालमियानगर व भानस ओपी संभालेंगी महिला अफसर
रोहतास से पंकज प्रताप मौर्य की रिपोर्ट
Voice4bihar News. रोहतास पुलिस कप्तान विनीत कुमार के पदस्थापन काल का 90 दिन पूरा होने के कगार पर है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने बड़ा फैसला लेते हुए जिले में पहली बार एकमुश्त 10 थानों में नये थानेदार को जिम्मेदारी सौंपी है।
विज्ञापन
खास बात यह है कि 10 नये थानेदारों में तीन थाने की कमान महिला पुलिस पदाधिकारियों को सौंपी गयी है, जो निश्चित तौर पर आधी आबादी की दक्षता कौशल और कामयाबी के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। इस आलोक में भविष्य में महिला अफसरों की जिम्मेदारी 30 फीसदी से आगे बढना तय माना जा रहा है।
रोहतास पुलिस कप्तान विनीत कुमार द्वारा मिडिया को दी गयी विज्ञप्ति के अनुसार, सुधीर कुमार को नासरीगंज, शंभू कुमार को चेनारी, सुंदेश्वर कुमार दास को करगहर, प्रिया कुमारी को सूर्यपूरा, गुडिया कुमारी को भानस ओपी, मुकेश कुमार को संझौली, मिन्तेष कुमार को कच्छवा, चंद्रशेखर शर्मा को अकोढीगोला, जितेंद्र यादव को नौहट्टा तथा खुशी राज को डालमियानगर ओपी की कमान सौंपी गई है।
इस पदस्थापना के बाद माना जा रहा है कि 10 थानों में से 03 थानों का थानेदार महिला पुलिस पदाधिकारियों को बनाने का फैसला निश्चिततौर पर महकमे के लिए दूरगामी परिणामदायी साबित होगा।