रोहतास में अपराध कर बक्सर में छुपे थे लुटेरे, पुलिस ने दबोचा
अंतरजिला गिरोह के पांच लुटेरों को पुलिस ने इटाढ़ी से किया गिरफ्तार
मुख्य सरगना सहित दो अपराधी मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
बिक्रमगंज अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
Voice4bihar News. रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 1 महीने में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों के बाद चौकस पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ताबड़तोड़ अपराधों को गंभीरता से लेते हुए रोहतास एसपी ने एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। इस टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी करते हुए यह सफलता पायी।
बताया जाता है कि अपराधियों ने पिछले एक माह में दिनारा एवं नटवा थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे और एनएच पर लोगों को कट्टा दिखाकर मोबाइल नगदी बाइक सहित अन्य सामान लूट लिया। बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रोहतास जिला सहित आसपास के जिलों में अपराधियों को धरपकड़ के लिए दबिश दी। इसी क्रम में बक्सर जिला के इटाढ़ी एवं चक्की में अपराधियों के छिपे होने की खबर मिली।
विज्ञापन
एसआईटी ने तत्काल छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में बक्सर जिला के चक्की थाना अंतर्गत चक्की निवासी उमेश ठाकुर का पुत्र रोहित कुमार ठाकुर, शिवजी यादव का पुत्र राजा यादव, संजय यादव का पुत्र अनुज यादव उर्फ मोहन यादव एवं बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना अंतर्गत जलवासी निवासी नेहरू सिंह का पुत्र करण कुमार तथा जगनारायण यादव का पुत्र दीपक यादव शामिल हैं।
अपराधियों के पास से 7 बाइक बरामद
गिरफ्तार किए गए पांच अपराधियों के पास से कुल मिलाकर 7 बाइक जप्त की गयी, जिनमें एक केटीएम बाइक अपराधियों की है, जिसका उपयोग लूट की वारदात के दौरान किया गया था। जब्त की गयी 7 बाइक में तीन बाइक सहित एक अपराधी दीपक यादव को भी बक्सर पुलिस अपने साथ ले गई। दीपक यादव को रोहतास पुलिस भी रिमांड पर ले सकती है।
मुख्य सरगना सहित दो अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर
छापेमारी के दौरान दबोचे गए पांच अपराधियों से पूछताछ के दौरान मालूम चला कि शातिर लुटेरे गिरोह का मुख्य सरगना सहित एक अपराधी मौके से फरार हो गया। मुख्य सरगना सहित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में नटवर थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी का कहना है कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द किया जाएगा।
छापेमारी दल में बिक्रमगंज के अंचल निरीक्षक देवराज राय, दिनारा थानाध्यक्ष रोशन कुमार, नटवर थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी, गुड़िया कुमारी दिनारा थाना, पंकज कुमार पासवान नटवर थाना और जिला सूचना इकाई रोहतास एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।