Header 300×250 Mobile

बिहार पुलिस और जेल को मिले 2402 नये अफसर

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने जारी किया दारोगा, सार्जेंट और सहायक कारा अधीक्षक का फाइनल रिजल्ट

- Sponsored -

640

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक कारा अधीक्षक की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार, 2062 दारोगा, 215 सार्जेंट और 125 सहायक कारा अधीक्षक राज्य को मिले हैं। यानी बिहार पुलिस और जेल को कुल 2402 नये अफसर मिले हैं। 200 नंबर की कुल परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स विभिन्न श्रेणियों के लिए 129.6 से लेकर 150 तक रहा।

पुरुष वर्ग में सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ मार्क्स 150, ईडब्ल्यूएस के लिए 145, बीसी 145.6, ईबीसी 143.2, एससी 134, एसटी 140.6 और स्वातंत्रता सेनानी का वारिसों के लिए 132.2 रहा। इसी प्रकार महिला वर्ग में सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ मार्क्स 137.6, ईडब्ल्यूएस के लिए 130.8, बीसी 127.6, ईबीसी 118.6, एससी 107.6, एसटी 116.8, बीसी महिला 127.4 और स्वातंत्रता सेनानी का वारिसों के लिए 129.6 रहा।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस बहाली के लिए विज्ञापन 21 अगस्त, 2019 को जारी किया था। 22 दिसंबर 2019 को 5,85,829 अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा दो पालियों में ली गयी थी। प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 50,072 अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को दो पालियों में ली गयी थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम इसी साल 16 जनवरी को जारी किया गया था। इसमें शारीरिक जांच – माप परीक्षण ( PET ) के लिए 15,231 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

विज्ञापन

साथ ही भूतपूर्व सैनिक कोटि में 453 अभ्यर्थी चयनित हुये थे। इनमें से सत्यापन एवं सहायक अधीक्षक कारा ( भूतपूर्व सैनिक ) के पद पर चयन के बाद 357 अभ्यर्थी शेष रह गये। शारीरिक जांच – माप परीक्षण ( PET ) के लिए सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच – माप परीक्षण 22 मार्च से 12 अप्रैल तक गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( पटना हाई स्कूल) प्रांगण में आयोजित कराया गया था।

अंतिम रूप से चयनित दारोगा के कुल 2062 अभ्यर्थियों में 1307 पुरुष और 755 महिलाएं शामिल हैं। इनमें पुरुष वर्ग में सामान्य श्रेणी के 524, ईडब्ल्यूएस के 136, बीसी 154, ईबीसी 233, एससी 206, एसटी 14 और स्वातंत्रता सेनानी के 40 वारिस शामिल हैं। महिला वर्ग में सामान्य श्रेणी की 288, ईडब्ल्यूएस के 62, बीसी 82, ईबीसी 129, एससी 124, एसटी 07, बीसी महिला 62 और स्वातंत्रता सेनानी की एक वारिस शामिल हैं।

इसी प्रकार अंतिम रूप से चयनित सार्जेंट के कुल 215 अभ्यर्थियों 137 पुरुष और 78 महिलाएं शामिल हैं। इनमें पुरुष वर्ग में सामान्य श्रेणी के 52, ईडब्ल्यूएस के 15, बीसी 17, ईबीसी 26, एससी 25, एसटी 01 और स्वातंत्रता सेनानी का 01 वारिस शामिल हैं। महिला वर्ग में सामान्य श्रेणी की 78, ईडब्ल्यूएस के 20, बीसी 26, ईबीसी 40, एससी 38, एसटी 03, बीसी महिला 04 और स्वातंत्रता सेनानी की चार वारिस शामिल हैं।

सहायक कारा अधीक्षक के कुल चयनित 125 अभ्यर्थियों में से 80 पुरुष और 45 महिलाएं शामिल हैं। इनमें पुरुष वर्ग में सामान्य श्रेणी के 33, ईडब्ल्यूएस के 08, बीसी 09, ईबीसी 14, एससी 12, एसटी 01 और स्वातंत्रता सेनानी के 03 वारिस शामिल हैं। महिला वर्ग में सामान्य श्रेणी की 17, ईडब्ल्यूएस की 04, बीसी 05, ईबीसी 08 और एससी 07 शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT