Header 300×250 Mobile

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होंगे पंचायत चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी की सभी 11 चरणों की प्रखंडवार पंचायत चुनाव की तारीख

- Sponsored -

1,036

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मंगलवार को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। अब पंचायत के मुखिया कोई भी विकास से जुड़े अथवा अन्य कार्य नहीं करवा सकेंगे। न ही वे पंचायत के खातों का संचालन कर सकेंगे। हालांकि पूरे राज्य में हर घर नल का जल योजना के तहत जारी कार्य जारी रहेगा और इसके लिए खातों से राशि की निकासी भी की जा सकेगी। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे।

यहां बता दें कि वर्ष 2016 में आम चुनाव द्वारा गठित पंचायतों और ग्राम कचहरियों का कार्यकाल जून २०२१ में समाप्त हो गया। कोविड-19 महामारी के कारण उक्त निकायों का चुनाव समय पर नहीं हो सका। भंग पंचायतों और ग्राम कचहरी के स्थान पर सलाहकार समितियों का गठन किया गया है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान 24.09, 29.09, 08.10, 20.10, 24.10, 03.11, 15.11, 29.11, 08.12 2021 और 12.12 को कराये जायेंगे। मतदान के जरिये मतदाता ग्राम पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत समितियों के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों सहित ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंच का चुनाव करेंगे।

पहले चरण में 24.09 को 10 जिले के 12 प्रखंडों में, दूसरे चरण में 29.09 को 34 जिले के 48 प्रखंड, 08.10 को तीसरे चरण में 35 जिले के 50 प्रखंड, 20.10 को चौथे चरण में 36 जिले के 53 प्रखंड, 24.10 को पांचवें चरण में 38 जिले के 58 प्रखंड, 03.11 को छठे चरण में 37 जिले के 57 प्रखंड 15.11 को सातवें चरण में 37 जिले के 63 प्रखंड, 24.11 को आठवें चरण में 36 जिले के 55 प्रखंड, 29.11 को नौवें चरण में 35 जिले के 53 प्रखंड, 08.12 को दसवें चरण में 34 जिले के 53 प्रखंड और 12.12 को 11वें और अतिम चरण में 20 जिले के 38 प्रखंडों में मतदान कराये जायेंगे।

चुनाव की तारीखों का एलान करते राज्य  निर्वाचन आयुक्त।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार रोहतास जिले के दावत और संझौली में 24.09, रोहतास और नौहट्‌टा में 29.09, काराकट में 08.10, सासाराम और तिलोथू में 20.10, बिक्रमगंज और अकोढ़ीगोला में 24.10, नोखा और नारसीगंज में 03.11, शिवसागर और चेनारी में 15.11, कोचस और डिहरी में 24.11, दिनारा और सूर्यपुर में 29.11, करगहर और राजपुर प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

कैमूर (भभुआ) कुद्रा में 24.09, दुर्गावती में 29.09, चैनपुर में 08.10, चांद में 20.10, मोहनिया में 24.10, नुआन में 03.11, भगवानपुर और रामपुर में 15.11, रामगढ़ में 24.11, अधौरा में 29.11, भभुआ प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

गया के बेलगंज और खिजरसराय में 24.09, टेकारी और बुरारू में 29.09, मोहरा, अतरी और नीमचक बथानी में 08.10, कोंच और गुरुआ में 20.10, फतेहपुर और वजीरगंज में 24.10, बांके बाजार, शेरघाटी और अमास में 03.11, बोधगया, टनकुप्पा और डोभी में 15.11, इमामगंज और डुमरिया में 24.11, मानपुर, पौरैया और नागर में 29.11, बाराचट्‌टी और मोहनपुर प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

नवादा के गोविंदपुर में 24.09, कौआकोल में 29.09, रजौली में 08.10, अकबरपुर में 20.10, पकरीबरावां में 24.10, मेस्कौर और सिरदला में 03.11, वारीसलीगंज और कासीचक में 15.11, नवादा और नारदीगंज में 24.11, नरहट और हसुआ में 29.11, रोह प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

औरंगाबाद के औरंगाबाद में 24.09, नवीनगर में 29.09, बारुण में 08.10, रफीगंज में 20.10, दाउदनगर में 24.10, गोह में 03.11, मदनपुर में 15.11, ओबरा में 24.11, हसपुरा में 29.11, देव और कुटुंबा प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

जहानाबाद के काको में 24.09, घोसी में 29.09, रतनी फरीदपुर में 08.10, हुलासगंज में 20.10, जहानाबाद में 24.10, मोदनगंज में 03.11, मखदुमपुर प्रखंड में 15.11 को मतदान कराये जायेंगे।

अरवल के सोनभद्र-बंशी सूर्यपुर में 24.09, अरवल में में 29.09, कुर्था में 08.10, कलेर में 20.10, करपी प्रखंड में 24.10 को मतदान कराये जायेंगे।

मुंगेर के तारापुर में 24.09, तेतिया बंबर में 29.09, संग्रामपुर में 08.10, असरगंज में 20.10, हवेली खड़गपुर में 24.10, धरहारा में 03.11, जमालपुर में 15.11, बरियारपुर में 24.11, सदर मुंगेर प्रखंड में 29.11 को मतदान कराये जायेंगे।

जमुई के सिकंदरा में 24.09, जमुई के ई अलीगंज में 29.09, जमुई और गिद्धौर में 08.10, सोनो में 20.10, लक्ष्मीपुर और बरहट में 24.10, चकाई में 03.11, झाझा में 15.11, खैरा प्रखंड में 24.11 को मतदान कराये जायेंगे।

बांका के धोरैया में 24.09, बांका में 29.09, रजौन में 08.10, बौंसी में 20.10, अमरपुर में 24.10, बराहाट में 03.11, शंभुगंज में 15.11, कटोरिया में 24.11, फुल्ली डुमर और चंदन में 29.11, बेलहर प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

पटना के पालीगंज में 29.09, नौबतपुर और बिक्रम में 08.10, दुल्हिनबाजार और बिहटा में 20.10, धनरुआ, खुशरुपुर और संपतचक में 24.10, पुनपुन और मसौढ़ी में 03.11, फुलवारीशरीफ, दनियावां और पटना सदर में 15.11, बाढ़ और पंडारक में 24.11, फतुहा और बख्तियारपुर में 29.11, घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा और बेलछी में 08.12, मनेर और दानापुर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

बक्सर के राजपुर में 29.09, डुमरांव में 08.10, इटाढ़ी में 20.10, नवानगर और केसाथ में 24.10, बक्सर में 03.11, चक्की और चौगाई में 15.11, चौसा में 24.11, ब्रह्मपुर में 29.11, सिमरी प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

नालंदा के थरथरी और गिरियक में में 29.09, सिलाव और नगरनौसा में 08.10, इस्लामपुर और राजगीर में 20.10, बेन और एकंगरसराय में 24.10, परबलपुर और बिहारशरीफ में 03.11, चांदी और नूरसारी में 15.11, हरनौत और सरमेरा में 24.11, बिंद और हिलसा में 29.11, रहुई और कतरीसराय में 08.12, अस्थावां और कराय परसुराय प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

भोजपुर के पीरो में 29.09, जगदीशपुर में 08.10, तरारी में 20.10, बिहियां और चारपोखरी में 24.10, उदवंतनगर और सहार में 03.11, अगियांव और संदेश में 15.11, आरा सदर में 24.11, गढ़हनी और कोईलवर में 29.11, बरहरा में 08.12, शाहपुर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

सारण के मांझी में 29.09, गरखा में 08.10, मशरख और पानापुर में 20.10, इशुआपुर और तरैया में 24.10, दिघवारा और सोनपुर में 03.11, रिविलगंज जलालपुर और नागरा में 15.11, लहलादपुर और बनियापुर में 24.11, छपरा सदर और एकमा में 29.11, अमनौर और मढ़ौरा में 08.12, परसा, दरियापुर और मकेर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

सीवान के सीवान सदर में 29.09, हुसैनगंज और हसनपुरा में 08.10, गुथनी, मैरवां और नौतन में 20.10, पंचरुखी और अंदार में 24.10, बरहरिया में 03.11, गोरैयाकोठी और बसंतपुर में 15.11, रघुनाथपुर और सिसवन में 24.11, भगवानपुर हाट और लकदीनवीगंज में 29.11, महाराजगंज और दरौंदा में 08.12, जीरादेई और दरौली प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

गोपालगंज के विजयीपुर में 29.09, भोरै में 08.10, कटैया और पंचदेवरी में 20.10, हथुआ में 24.10, फुलवरिया और उचकागांव में 03.11, कुचायकोट में 15.11, थावे और मांझा में 24.11, गोपालगंज और सिधवलिया में 29.11, बरौली में 08.12, बैकुंठपुर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

विज्ञापन

वैशाली के हाजीपुर में 29.09, जंदाहा में 08.10, लालगंज और चेहराकलां में 20.10, बिदुपुर में 24.10, वैशाली और राजापाकर में 03.11, भगवानपुर और गोरौल में 15.11, महुआ और सहदेई बुजुर्ग में 24.11, पातेपुर में 29.11, महनार और पटेढ़ी बेलसर में 08.12, राघोपुर और देसरी प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

मुजफ्फरपुर के मरवन और सरैया में 29.09, सकरा और मुरौल में 08.10, मुसहरी और बोचहां में 20.10, कुढ़नी में 24.10, साहेबगंज और मोतीपुर में 03.11, कांटी और मीनापुर में 15.11, गयाघाट और बांदरा में 24.11, पारो में 29.11, औराई में 08.12, कटरा प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

पूर्वी चंपारण के मधुवन, फेनहारा और तेतरिया में 29.09, दुरकौलिया और घोड़ासहन में 08.10, केसरिया और ढाका में 20.10, पकड़ीदयाल और पताही में 24.10, चकिया और कल्याणपुर में 03.11, छौरादाना, संग्रामपुर और मेहसी में 15.11, मोतिहारी, कोटवा और पिपराकोठी में 24.11, अरेराज, पहाड़पुर और हरसिद्धी में 29.11, बंजरिया, बनकटवा और चिरैयां में 08.12, रक्सौल, रामगढ़वा और सुगौली प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 29.09, नरकटियागंज में 08.10, बगहा 1 में 20.10, बगहा 2 में 24.10, लौरिया और रामनगर में 03.11, सिकटा और मैनाटांड़ में 15.11, गौनाहा और योगापट्‌टी में 24.11, नौतन और बैरिया, मंझौलिया में 08.12, थकराहन, भिठहा, मधुबनी और पिपरासी प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

सीतामढ़ी के चोरौट और नानपुर में 29.09, बोखरा और बथनाहा में 08.10, डुमरा में 20.10, बाजपट्‌टी और पुपरी में 24.10, मेजरगंज में 03.11, सुरसंड, परसोनी और बैरगनिया में 15.11, सुप्पी और रीगा में 24.11, परिहार में 29.11, सोनबरसा में 08.12, रुन्नी सैदपुर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में 29.09, बहेड़ी में 08.10, मनीगाछी और तारडीह में 20.10, बहादुरपुर में 24.10, दरभंगा और हायाघाट में 03.11, केवटी और जाले में 15.11, बिरौल में 24.11, हनुमाननगर और सिघवारा में 29.11, गौराबौराम और घनश्यामपुर में 08.12, कुशेश्वर स्थान, कुशेश्वर स्थान ईस्ट और कीरतपुर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

मधुबनी के पंडौल और रहिका में 29.09, फुलपरास और खुटौना में 08.10, राजनगर और खजौली में 20.10, लदनिया, कलुआही और बासोपट्‌टी में 24.10, बाबूबरही और अंधराठाढ़ी में 03.11, हरलाखी और मधवापुर में 15.11, झंझारपुर और लखनौर में 24.11, बेनीपट्‌टी और लौकही में 29.11, मधेपुर और घोघरडीहा में 08.12, बिस्फी और जयनगर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा और समस्तीपुर में 29.09, उजियारपुर और दलसिंहसराय में 08.10, विभूतिपुर में 20.10, हसनपुर और रोसड़ा में 24.10, खानपुर और शिवाजीनगर में 03.11, सरायरंजन और मोरवा में 15.11, पटोरी और विद्यापतिनगर में 24.11, वारिसनगर और कल्याणपुर में 29.11, बिथान और सिंघिया में 08.12, माहिउद्दीननगर और मोहनपुर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

सुपौल के प्रतापगंज में 29.09, छतरपुर में 08.10, राघोपुर में 20.10, बसंतपुर में 24.10, पिपरा में 03.11, त्रिवेणीगंज में 15.11, सरायगढ़ भपटियाही में 24.11, किशनपुर में 29.11, मरौना और निर्मली में 08.12, सुपौल प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

सहरसा के कहरा में 29.09, पतरघाट में 08.10, सतरकटैया में 20.10, सौर बाजार में 24.10, सोनबर्षा में 03.11, बनमालथारी में 15.11, सिमरी बखतियारपुर में 24.11, महिषी में 29.11, सलखुआ में 08.12, नवहट्‌टा प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

मधेपुरा के मधेपुरा में 29.09, गहहाना और घैलाद, में 08.10, सिंहवारा और शंकरपुर में 20.10, ग्वालपारा में 24.10, कुमारखंड में 03.11, बिहारीगंज में 15.11, मुरलीगंज में 24.11, उदा किशुनगंज में 29.11, चौसा और पुरैनी में 08.12, आलमनगर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

पूर्णिया के बनमनखी में 29.09, बीकोठी और भवानीपुर में 08.10, धमदाहा में 20.10, के नगर और श्रीनगर में 24.10, पूर्णिया ईस्ट और डगरुआ में 03.11, कसवा और जलालगढ़ में 15.11, रुपौली में 24.11, बैंसी में 29.11, बैंसा में 08.12, अमौर प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

कटिहार के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज और डनखोरा में 29.09, कोधा में 08.10, मानसी, फलका और सामली में 20.10, बलरामपुर और प्राणपुर में 24.10, बरारी में 03.11, अमदाबाद और मनिहारी में 15.11, आजमनगर में 24.11, कडवा में 29.11, बारसोई प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

अररिया के भरगामा में 29.09, रानीगंज में 08.10, नरपतगंज में 20.10, अररिया में 24.10, कोसाकंटा में 03.11, फारबिसगंज में 15.11, पलासी में 24.11, सिकटी में 29.11, जोकीहाट प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

बेगूसराय के भवानपुर में 29.09, बीरपुर और डंडारी में 08.10, नावकोठी और खोदाबंदपुर में 20.10, चरपोखरी और बखरी में 24.10, बरौनी और गढ़पुरा में 03.11, बेगूसराय में 15.11, मटिहानी और छौराही में 24.11, साहेबपुर कमाल और साम्हो अकहा खुरहा में 29.11, बधवारा और मंसूरचक में 08.12, तेघरा और बलिया प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

खगड़िया के परबत्ता में 29.09, गोगरी और परबट्‌टा में 08.10, गोगरी जिला परिषद मेंबर टीसी नंबर 13 व 14 में 20.10, बेलदौर में 24.10, खगड़िया में 03.11, खगड़िया में 15.11, अलौली जिला परिषद् मेंबर टीसी नंबर 03 और मानसी में 24.11, अलौली जिला परिषद् मेंबर टीसी नंबर 01 व 02 में 29.11, चौथम प्रखंड जिला परिषद मेंबर टीसी नंबर 09 व 10 में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

भागलपुर के जगदीशपुर में 29.09, सनहौला में 08.10, शाहकुंड में 20.10, नारायणपुर और बिहपुर में 24.10, खड़िक और नौगछिया में 03.11, रंगरा चौक और गौराडीह में 15.11, नाथनगर और सबौर में 24.11, पीरपैंती में 29.11, कहलगांव में 08.12, इस्माइलपुर, गोपालपुर और सुल्तनगंज प्रखंड में 12.12 को मतदान कराये जायेंगे।

लखीसराय के हलसी में 08.10, रामगढ़चौक में 20.10, चानन में 24.10, लखीसराय में 03.11, सूर्यगढ़ा में 15.11, सूर्यगढ़ा जिला परिषद् मेंबर टीसी नंबर 05 व 06 में 24.11, बड़िहया में 29.11, पिपरिया प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

किशनगंज में 20.10, टेढ़ागाछ में 24.10, दीघलबैंक में 03.11, बहादुरगंज में 15.11, ठाकुरगंज में 24.11, पोठिया में 29.11, कोचा धामन प्रखंड में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

शिवहर के डुमरी कटासारी में 24.10, पुरनहिया में 03.11, शिवहर में 15.11, तरिशनी में 24.11, पिपराही में 29.11, तरियानी प्रखंड जिला परिषद् मेंबर टीसी नंबर 07 में 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

शेखपुरा के शेखपुरा जिला परिषद् मेंबर टीसी नंबर 04 में 24.10, शेखोपुर सराय में 03.11, चेवरा में 15.11, बरबीघा में 24.11, बरियारी में 29.11, घट कुसुंभा और शेखपुरा जिला परिषद् मेंबर टीसी नंबर 05 08.12 को मतदान कराये जायेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT