Header 300×250 Mobile

पटना जंक्शन पर महिला यात्री ने दिया शिशु को जन्म

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से अपने पति के साथ समस्तीपुर जा रही थी महिला

- Sponsored -

674

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। पटना जंक्शन पर सोमवार को एक महिला यात्री ने प्यारे से शिशु को जन्म दिया। बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 02546 डाउन लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर समय रात्रि करीब 22.30 बजे आयी। उक्त गाड़ी के कोच संख्या-D4 में मीना बानो अपने पति मो. फिरोज के साथ यात्रा कर रही थी।

विज्ञापन

मधुबनी जिले के महेशी के रहने वाले दंपति को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से समस्तीपुर जाना था। लेकिन ट्रेन में यात्रा कर रही महिला को पटना जंक्शन पर ही तीब्र प्रसव पीड़ा होने लगी। इस कारण पटना जंक्शन पर ही ड्यूटी में तैनात आरपीएफ पटना की मेरी सहेली टीम की महिला अधिकारी व  स्टाफ एवं सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल रेलवे पटना के मेडिकल टीम व कर्मचारियों के शालीनता और लज्जाशीलता को कायम रखते हुए प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर उक्त महिला का पर्दे व कपड़ा के घेरे की आड़ में प्रसव कराया।

महिला ने बच्चे को जन्म दिया। शिशु और मां दोनों स्वस्थ हैं। मेडिकल टीम महिला यात्री को नवजात बच्चे के साथ रेलवे अस्पताल ले गयी। स्चास्थ्य जांच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को उसके पति को सौंप दिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored