Header 300×250 Mobile

विवाहिता को करंट लगाकर किया टॉर्चर, बेहोशी का इंजेक्शन लगाते थे ससुराल वाले

दहेज के लिए ससुराल वालों ने पार की यातना की हद

- Sponsored -

447

- sponsored -

- Sponsored -

हाथ की चूड़ियां व मांग का सिंदूर मिटाकर सिर के बाल भी काटे

बिहारशरीफ (voice4bihar news.)। समाज में कोढ़ का रूप ले चुके दहेज की कीमत एक बेटी को इस कदर चुकानी पड़ी कि आततायियों ने यातना की सारी सीमाएं लांघ दी। दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को ना केवल बिजली का करंट लगाकर टॉर्चर किया बल्कि इंजेक्शन देकर हत्या की कोशिश भी की। इसके साथ ही कई तरह से मानसिक प्रताड़ना देते रहे। हद तब हो गई जब ससुराल वालों ने विवाहिता के हाथ की चूड़ियां तोड़ते हुए माँग का सिंदूर मिटा दिया और बाल काट कर अमानवीय वर्ताव किया । यह घटना नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव की है।

क्या है पूरी कहानी

बिहारशरीफ महिला थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़िता कल्पना जोशी ने अपने पति अमित कुमार उपमन्यु, समेत सास, देवर व ससुर के खिलाफ प्रताड़ना आरोप लगाते हुए हत्या का प्रयास करने की बात कही है। विवाहिता का मायका गया जिले खिदरसराय थाना अंतर्गत सैदपुर बाजार में है। पिता कौशलेंद्र पांडेय ने अपनी लाडली की शादी 19 अप्रैल 2019 को नालंदा जिला के बेना थाना क्षेत्र के सिरनावां गांव निवासी वीरमणी पाण्डेय के प्रथम पुत्र अमित कुमार उपमन्यु के साथ की थी। शादी के वक्त क्षमता के अनुसार दान उपहार के स्वरूप मोटर साइकिल, सोने – चांदी के आभूषण, फर्निचर व घरेलू सामान सहित करीब 6 लाख रुपये का सामान दिया था।

डीएसपी से प्रताड़ना की शिकायत करती विवाहिता।

विज्ञापन

एक आंख से कानी बताकर कई दिनों तक भूखे रखा

शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन फिर ससुराल वालों ने कानी होने का बहाना बना प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जबकि शादी के पूर्व सास, देवर एवं ससुर ने नूरसराय स्थित एक मकान में लड़की को देख-परख कर शादी तय की थी। दहेज में मिले रुपये खत्म हो गए तो ससुराल वालों ने फिर ने दहेज लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। साथ ही एक आंख से कानी होने का बात कह प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

धीरे-धीरे प्रताड़ना का यह सिलसिला बढ़ता गया और अमानवीय यातना की हद तक जा पहुंचा। ससुर वीरमणी पाण्डेय एवं सास जैली देवी अब इस स्तर तक गिर गए कि साजिश के तहत बहू की हत्या कर बेटे की दूसरी शादी करना चाह रहे थे। सास, ससुर व पति ने यहां तक कह दिया कि तुम अपने पिता से 5 लाख नगद एवं एक बुल्लेट बाईक मांगकर दो नहीं तो हम तुम्हें इस घर की बहू व पत्नी का दर्जा नहीं मिलेगा।

थाने में गुहार लगाकर परिजनों के साथ लौटती पीड़ता।

कल्पना ने ससुराल वालों की यह मांग पिता के सामने रखी तो वे समधी से मिलने बेटी के ससुराल जा पहुंचे। उन्हें खाली हाथ आया देख ससुराल वालों ने घर में घुसने नहीं दिया और बेटी से मिलने पर भी रोक लगा दी। उस दिन के बाद से प्रतिदिन मारपीट करना, करंट लगाना, बेहोशी की सुई देना, दवा खिलाना आदि शुरू कर दिया। हद तो तब हो गयी जब हाथ की चूड़ी तोड़ते हुए मांग का सिंदूर मिटा दिया। इतना ही नहीं खाना-पानी भी बंदकर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो ससुराल वालों ने सिर के बाल तक काट दिये।

दहेज के चंद रुपयों के लिए हुई इस यातना की सूचना पीड़िता ने किसी तरह अपने मायके के परिजन को दी। मायके वाले पहुंचे तो बेहोशी की हालत में पड़ी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। होश आने के बाद पीड़िता ने डीएसपी सदर के यहां लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया। साथ ही महिला थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। इधर घटना के बाद महिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored