नीतीश सरकार की फजीहत कराने वाले मंत्री रामसूरत राय के भाई की होगी गिरफ्तारी!
मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में दी अर्जी
स्कूल में शराब पकड़े जाने के मामले में खड़ा हुआ था बखेड़ा
मुजफ्फरपुर (voice4bihar news)। पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में विपक्ष के निशाने पर आए राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय की गिरफ्तारी की कवायद तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। उम्मीद है कि शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट मिल जाएगा, जिसके बाद किसी भी वक्त आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकती है।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि हंसलाल राय (मंत्री रामसूरत राय के भाई) समेत दस आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस की तरफ से विशेष उत्पाद कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। एसएसपी जयंत कांत के मुताबिक पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद मंत्री के भाई और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। विशेष कोर्ट से वारंट की मंजूरी मिलते ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी।
मंत्री रामसूरत राय का इस्तीफा मांग रहा विपक्ष
ज्ञात हो कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद मंत्री के भाई द्वारा संचालित एक स्कूल में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गयी थी। इस मामले को लेकर विधानसभा में विपक्षी पार्टियों ने लगातार नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मंत्री के भाई को बचाने का आरोप सरकार पर लगा रहे हैं। उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया है।
मंत्री की सीनाजोरी के बावजूद बैकफुट पर आई सरकार
विज्ञापन
ज्ञात हो कि इस मामले पर हो रही राजनीति को देखते हुए राज्य सरकार बैकफुट पर है। सदन में मंत्री रामसूरत राय ने भले ही इस्तीफा देने से इनकार कर दिया, लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। आखिरकार सरकार एक्शन में आई और इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जिस स्कूल में अनलोड हो रही थी शराब, वह मंत्री के परिवार की संपत्ति
यहां बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां में एक स्कूल श्री अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर के परिसर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। यह कैंपस राज्य सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय के परिवार से जुड़ा हुआ है। बोचहां के थानेदार राजेश रंजन के मुताबिक 8 नवंबर 2020 की रात 12 बजे स्थानीय अर्जुन मेमोरियल स्कूल में छापेमारी कर एक ट्रक और चार पिकअप वैन पर लोड 816 कार्टन शराब जप्त की गई थी। इसमें तीन लोग जेल भेजे गए थे। साथ ही 15 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दो आरोपित बाद में पकड़े गए।
मंत्री के भाई हंसलाल राय के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर
शराब बरामदगी के मामले में मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय को स्कूल परिसर का मालिक बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। छापेमारी के बाद हंसलाल राय ने अग्रिम जमानत लेने के लिए विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद हंसलाल राय ने हाईकोर्ट का रुख किया। तीन महीने से ज्यादा समय गुजर जाने के बावजूद इस मामले में पुलिस सुस्त रही, जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने भी सवाल खड़े किए थे। अब पुलिस कह रही है कि वारंट मिलने के बाद मंत्री के भाई की गिरफ्तारी होगी। बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि हंसलाल की गिरफ्तारी के प्रति शासन व प्रशासन कितनी संजीदा है।