STET- 2019 के शेष तीन विषयों के रिजल्ट जारी, सातवें चरण में होगी बहाली
परीक्षार्थी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अपना मेधा क्रम
पटना (voice4bihar desk)। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET )- 2019 के तीन विषयों उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही मंत्री ने पेपर -1 एवं ॥ के सभी 15 विषयों में विषयवार रिक्ति के अनुसार मेधा क्रम (Merit List ) भी जारी कर दिया। मौके पर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर भी उपस्थित थे । STET-2019 के दोनों पेपर के सभी 15 विषयों के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट तथा संबंधित विषय में अपना मेधा क्रम अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए वेबसाइट www.bsebstet2019.in एवं http://biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
मौके पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12.03.2021 को पेपर -1 के जिन 3 विषयों का रिजल्ट तकनीकी कारणों से जारी नहीं किया जा सका था, उसी परिणाम आज जारी किया गया है। उर्दू विषय में कुल 832, संस्कृत में 862 तथा विज्ञान विषय में कुल 4,383 विद्यार्थियों को मेधा सूची में स्थान मिला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET )-2019 के पेपर- । एवं ॥ के अन्तर्गत कुल 15 विषयों की परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन 09.09.2020 से 21.09.2020 तक राज्य के विभिन्न ऑनलाइन केन्द्रों पर किया था।
इसी क्रम में याचिका संख्या 7793/2020 में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में पेपर -1 के उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषयों के 106 परीक्षार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसके कारण समिति इन तीन विषयों के रिजल्ट की घोषणा 12.03.2021 को नहीं कर सकी थी ।
विज्ञापन
समिति द्वारा 12.03.2021 को STET-2019 के 12 विषयों का जो रिजल्ट जारी किया गया था , उसके रिजल्ट शीट में कुल 14 प्रकार के विवरणी दिए गए थे। इसमें परीक्षार्थियों के अंक के साथ न्यूनतम cut off ( सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत ) के अनुसार Qualified or Not Qualified की सूचना अंकित की गई थी । आज जो रिजल्ट शीट जारी की गयी है, उसमें उन 14 प्रकार की विवरणी के अलावा 15वीं विवरणी के रूप में मेधा क्रम (रिक्ति के अनुसार) भी अंकित किया गया है ।
अर्थात् पेपर -1 एवं || के सभी 15 विषयों के आज जारी रिजल्ट शीट में विषयवार रिक्ति के अनुसार परीक्षार्थियों का मेधा क्रम भी जारी किया गया है। इस मेधा सूची में उतने ही परीक्षार्थियों का मेधा क्रम है जितनी रिक्तियां विषयवार उपलब्ध थीं। STET-2019 के सभी 15 विषयों के विषयवार रिक्तियों की बात करें तो माध्यमिक ( वर्ग 9 एवं 10 ) विद्यालय के लिए चार विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 5054-5054, हिन्दी में 3000, संस्कृत में 1054 और उर्दू में 1000 शिक्षकों की बहाली की जानी है।
इसी प्रकार उच्च माध्यमिक ( वर्ग 11 एवं 12 ) विद्यालय में अंग्रेजी में 2125, गणित में 2104, भौतिकी में 2384, रसायन शास्त्र में 2221, प्राणी शास्त्र में 723, कम्प्यूटर साईस में 1673 और मैथिली में 105 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। कुल मिलाकर माध्यमिक ( वर्ग 9 एवं 10 ) विद्यालय में 25270 और उच्च माध्यमिक ( वर्ग 11 एवं 12 ) विद्यालय में कुल 12170 शिक्षकों की बहाली की जानी है।
पेपर -1 के मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी राज्य के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 10 के लिए तथा पेपर- || के मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 11 एवं 12 के लिए शिक्षक बनने के पात्र होंगे । आज जारी परीक्षाफल के आधार पर अभ्यर्थी कुछ महीनों बाद शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन के सातवें चरण में नियोजन के लिए आवेदन कर सकेंगे ।