Header 300×250 Mobile

चंबल एक्सप्रेस से शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

वर्दीधारियों के संरक्षण में शराब तस्करी के मिले संकेत, जांच जारी

- Sponsored -

334

- Sponsored -

- sponsored -

आरपीएफ की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्त में लेकर जेल भेजा

रोहतास से अभिषेक कुमार के साथ पंकज प्रताप मौर्य की रिपोर्ट

Voice4bihar. बिहार में लागू शराबबंदी के बीच अन्य राज्यों से सासाराम पहुंच रही शराब की खेप को सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत के नेतृत्व में भभुआ रोड की टीम ने बीती रात पकड़ा है। टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराब तस्करों को हावड़ा की ओर जा रही चंबल एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार तस्करों में बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 15 के कृष्णा नगर निवासी मोहन सोनी का पुत्र चंदन कुमार सोनी और सासाराम नगर के शोभागंज निवासी वीरेंद्र केसरी का पुत्र बब्लू केसरी शामिल है।

गिरफ्तार तस्करों ने खोले कई राज

विज्ञापन

सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार तस्करों ने शराब सप्लाई के कई राज का पर्दाफाश करते हुए इस शराब सप्लाई के लाइनर की भूमिका में अहम रोल निभाने वाले संरक्षणदाताओं का भी खुलासा शराब तस्करों ने किया है। तस्कर किसे कितनी रकम देते रहे हैं। इसका खुलासा भी किये जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है। संरक्षणदाताओं में सफेदपोश के अलावे वर्दीधारियों के शामिल होने के संकेत भी मिले हैं। लेकिन इसकी पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी है।

चंबल एक्सप्रेस में बरामद शराब व गिरफ्तार तस्करों के साथ आरपीएफ की टीम।
चंबल एक्सप्रेस में बरामद शराब व गिरफ्तार तस्करों के साथ आरपीएफ की टीम।

सफेदपोश व वर्दीधारियों के संरक्षण में तस्करी के संकेत

हालांकि वर्दीधारियों की मिलीभगत के सवाल को भी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सिरे से खारिज भी नहीं किया जा रहा है, जो बड़ा संकेत है। ऐसे में तस्करों के कॉल डिटेल्स से लेकर गूगल पे फोन पे की कुंडली भी खंगाली जा रही है। जांचोपरांत बड़ा खुलासा होना तय माना जा रहा है। जांचोपरांत यदि वर्दीधारियों की संलिप्तता उजागर होती है तो यह सासाराम के लिए नयी बात नहीं होगी। इसके पूर्व भी शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में सासाराम के वर्दीधारी जेल की सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored