एसबीआई के शाखा प्रबंधक हुए कोरोना पॉजिटिव, बैंक सील
दो दिनों तक बंद रहेगी जोगबनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा
एक महिला बैंककर्मी की भी रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव
बैंक को सैनिटाइज करने के बाद किया गया सील
जोगबनी (voice4bihar news)। अररिया जिले के जोगबनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में शाखा प्रबंधक सहित एक महिला बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अफरातफरी मच गयी। बैंक को मंगलवार से बुधवार तक के लिए सील कर दिया है। बता दें कि महिला बैंककर्मी की रिपोर्ट दो दिन पहले ही आई थी, जबकि बैंक के शाखा प्रबंधक मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए।
विज्ञापन
इस सबंध में नगर पंचायत के कोरोना में पदस्थापित नगर पंचायत कर्मी परवेज ने बताया कि शाखा प्रबंधक सहित बैंक की एक और महिला कर्मी के संक्रमित होने के बाद नगर पंचायत ने शाखा परिसर को सैनेटाइज कर बुधवार तक बैंक को सील कर दिया है। बैंक में महिला कर्मी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर गत दो दिनों में बैंक में पहुंचे ग्राहक एवं बैंक कर्मी भी अपनी कोरोना जांच में जुट गए हैं।

बैंक के सील होने से एसबीआई ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सबंध में नगर पंचायत के कर्मी परवेज, साहेब व मो. कैस ने बताया कि एसबीआई के साथ-साथ जोगबनी के सभी बैकों को सैनेटाइज किया गया है।