निजी जमीन पर 10 रुपये में लगाएं पौधा, 3 वर्ष बाद 70 रुपये देगी सरकार
कृषि वानिकी योजना के तहत होगा पौधरोपण, 10 रुपये में पौधे देगा वन विभाग
रोहतास डीएफओ ने कहा- सरकारी संस्थाओं को मुफ्त में दिये जायेंगे पौधे
सासाराम (voice4bihar news)। जल जीवन हरियाली योजना के तहत रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा पर्यावरण को संतुलित हरा भरा एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त तथा स्वच्छ एवं शुद्ध बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सरकारी व निजी जमीन पर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को जारी प्रेस में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आमजन एवं नेता /जनप्रतिनिधियों को वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी : मनीष वर्मा
डीएफओ श्री वर्मा ने कहा कि अगर देखा जाए तो इस समय हमारे वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है और तापमान में लगातार वृद्धि हो रहे हैं। तापमान में लगातार वृद्धि होने का यह भी एक मुख्य कारण है कि बहुत तेजी से जंगल की कटाई की जा रही है और वृक्षारोपण नहीं हो पाने से ग्लोबल वार्मिंग एवं जल संकट गहराता जा रहा है। इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका मकसद है कि पर्यावरण को हरा-भरा फिर से किया जा सके और स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाया जा सके। भूमिगत जलस्तर रोकने का भी यही एकमात्र उपाय है।
किसानों के लिए लाभकारी ऑफर
रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कृषि वानिकी योजना अंतर्गत जिले के किसानों को अगर अपनी निजी भूमि पर पौधरोपण कराना है तो ₹10 प्रति पौधा की दर से फलदार एवं काष्ठ पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान के द्वारा लगाए गए पौधे को अगर 3 साल तक जीवित रखा गया और पौधा सुरक्षित रहा तो प्रति पौधे के हिसाब से ₹70 किसान के खाते में सरकार की ओर से जमा किया जाएगा।
विज्ञापन
राजनीतिक पार्टियों को मुफ्त में मिल सकते हैं 1500 पौधे
डीएफओ ने बताया कि अगर यही पौधा सरकारी संस्थाओं को लेना हो तो उसे निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सरकारी संस्थाओं को 1000 तक पौधा निशुल्क वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है। गैर सरकारी पंजीकृत संस्थाओं को 100 पौधा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा पंद्रह सौ पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि निशुल्क होगा।
छात्र-छात्राओं को 2-2 पौधे मुफ्त
राजनीतिक दलों को पौधा लेने के लिए अपने लेटर पैड पर आवेदन लिखकर वन प्रमंडल पदाधिकारी को जमा करना होगा उसके बाद पंद्रह सौ पौधे उपलब्ध कराया जाएगा। यही पौधा अगर छात्र छात्राओं को लेना हो तो छात्र छात्राओं के लिए 2 पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
कहां से खरीदें पौधे?
यह पौधा खरीदने के लिए इच्छुक व्यक्ति चलंत काउंटर के द्वारा प्रत्येक शहर के ब्लॉक एवं पंचायत के चौराहों पर उपलब्ध रहेंगे। ₹10 प्रति पौधा की दर से पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका अस्थाई बिक्री केंद्र भी लगाया जाएगा आम जनों के लिए रोहतास जिला समाहरणालय में पौधा विक्री केंद्र आम जनों के लिए किसानों के लिए लगाया जाएगा ।
जिले में 9 नर्सरी केंद्र पर पौधे मिलेंगे
सरकारी संस्थाओं राजनीतिक दल के नेता एवं छात्र को विभागीय स्तर से पौधा लेना है तो विभागीय पौधा साला जिले में 9 नर्सिंग संस्थानों पर मिलेगा जो कि 9 नर्सरी संस्थान इस प्रकार बनाया गया है जिसका केंद्र शिवसागर , मल्हीपुर, गीता घाट, तुतला भवानी, पीपीसीएल अमझोर, उचैला, नोहटा एवं भलुनी धाम से ले सकते हैं। इच्छुक किसान के लिए भी इस नर्सरी में पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी लोगों को इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।