Header 300×250 Mobile

नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 14 लाख रुपये लूटे

नवादा के बस्तीविघा बैंक में हथियार के बल पर हुई वारदात, इलाके में हड़कंप

- Sponsored -

259

- Sponsored -

- sponsored -

नवादा (voice4bihar news)। नवादा जिले के नारदीगंज थाने के बस्तीविघा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में गुरुवार की दोपहर 6 की संख्या में रहे नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कैश रूम से 14 लाख रुपए लूट कर चलते बने। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है । वहीं पुलिस व्यवस्था पर अपराध की बढ़ती घटनाओं ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बैंक के सहायक प्रबंधक अनिता कुमारी ने बताया कि 6 की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में घुसकर ग्रिल बंद कर दिया ।सभी कर्मचारियों को पिस्तौल का भय दिखाकर उसके मोबाइल फोन छीनकर एक कमरे में बंद कर दिया ।कैश रूम में रखे 17 लाख रुपए में से 14लाख रुपये लूटकर अपराधी चलते बने । जब आसपास के लोगों ने बैंक बंद पाया ,तो अंदर घुस कर देखा के कमरे में सारे बैंक कर्मचारी बंद है।

विज्ञापन

नवादा में 24 घंटे में 50 लाख की संपत्ति लूटी गयी

दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिए जाने से नवादा पुलिस कटघरे में खड़ी है । नवादा के एसपी धूरत सायली इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं । 24 घंटे के भीतर नवादा में कम से कम लूट सहित 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी की घटनाएं हुई । इस कदर के अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है । वहीं आमलोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है। कैशियर राजीव को भी अपराधियों ने बुरी तरह पिटाई की है। प्रबंधन परमेन्द्र कुमार नवादा अधिकारियों की बैठक में थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT