Header 300×250 Mobile

नेपाल पुलिस की गोली से एक भारतीय युवक की मौत

नेपाल पुलिस का दावा- ड्रग्स कारोबारियों की ओर से पहले की गयी फायरिंग

- Sponsored -

930

- sponsored -

- Sponsored -

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से युवक की अस्पताल में हुई मौत

मौके से नकली नोट छापने की मशीन व ड्रग्स भी बरामद होने की कही बात

जोगबनी बार्डर (voice4bihar news)। भारत व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल पुलिस की गोली से एक भारतीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना सीमा के पास नेपाल भाग में कंचनपुर जिले के बेलौरी में हुई। यहां ड्रग्स तस्करों के समूह व नेपाल पुलिस के बीच मुठभेड़ की बात कही जा रही है। उक्त गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक के पेट मे गोली लगने से मौत हो गयी। इस बात की पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपरीक्षक अमर बहादुर थापा क्षेत्री ने की है।

विज्ञापन

नेपाल पुलिस ने कहा- ड्रग्स लेकर नेपाल आ रहे थे तस्कर

पुलिस के अनुसार एक तस्कर समूह के ड्रग्स लेकर आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। इसी दौरान गोलीबारी की घटना बेलौरी नगरपालिका के टेडुवा सीमा क्षेत्र में हुई है। यह जगह सीमा से नेपाल की तरफ 500 मीटर अंदर होने की बात कही जा रही है। वही पुलिस की गोली से घायल हुए भारतीय युवक की पहचान गोबिन्द सिंह के रूप में हुई, जिसकी मौत बेलौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के क्रम में होने की बात कही गई है।

30 ग्राम ड्रग्स व नकली नोट छापने की मशीन मिली

इस सम्बंध में कंचनपुर के प्रमुख जिला अधिकारी रामकुमार महतो ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जानकारी मिली है कि इलाका पुलिस कार्यालय बेलौरी की पुलिस टीम व तस्कर के गुट के बीच गोलीबारी हुई है। इस घटना में तस्करों के समूह में रहे एक भारतीय युवक की मौत गोली लगने से हुई है । श्री महतो के अनुसार गोलीबारी स्थल पर मौजूद सभी ड्रग्स के कारोबारी बताए जा रहे हैं। मृत युवक के पास से 30 ग्राम ड्रग्स व नकली नोट छापने की मशीन मिली है। मृत युवक के साथ तीन अन्य लोग होने की बात जिलाधिकारी ने कही है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी स्थानीय पुलिस से ली जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT