दो माह से वेतन बंद होने पर गिड़गिड़ाते दिखे DEO, वायरल वीडियो देखें
परिवार के साथ सुसाइड करने की धमकी दी, वीडियो हुआ वायरल
कमरे में फर्श पर बैठकर दोनों हाथ जोड़कर रोते और बड़बड़ाते हुए नजर आए
शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं नंदकिशोर राम, वायरल वीडियो से भूचाल
शेखपुरा (voice4bihar desk)। विगत दो माह से वेतन नहीं मिलने से आहत एक DEO के सब्र का बांध टूटा तो गिड़गिड़ाते हुए वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। मामला बिहार के शेखपुरा जिले का है। जिले के वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) नन्द किशोर राम का वेतन गत दो माह से बन्द है। इससे आहत DEO ने सपरिवार आत्महत्या करने की धमकी दे डाली है । इससे सम्बन्धित एक वीडियो बड़े जोर-शोर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में DEO अपने घर के कमरे में फर्श पर बैठकर दोनों हाथ जोड़कर रोते और बड़बडा़ते हुए नजर आ रहे हैं। वे भगवान से कह रहे हैं कि नीतीश सरकार में किसी मुशहर की नौकरी न देना । ज्ञात हो कि DEO नंदकिशोर राम खुद भी महादलित जाति से हैं। वे बोलते दिख रहे हैं कि वेतन बन्द कर दिए जाने से उनकी बेटी व भतीजी की शादी कैसे होगी । इतना ही नहीं अगले दिन सुबह वेतन बन्द रहने के कारण पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेने की बात भी बोल रहे हैं।
शिक्षकों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन नहीं होने पर रुका था वेतन
इस सम्बन्ध में हकीकत जाने के लिए डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सतीश कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह सच्चाई है कि DEO नंदकिशोर राम का वेतन गत दो माह से बन्द है । डीएम ने ह्यूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शेखपुरा जिले में कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों का डाटा मांगा था। यह डाटा गत 31 दिसम्बर तक ही लोड किया जाना था । यानि सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन की जानी है लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
डीईओ शेखपुरा और डीपीओ स्थापना के वेतन निकासी पर लगी थी रोक
विज्ञापन
डीएम के निर्देश के बावजूद इस दिशा में प्रगति काफी दयनीय पाये जाने के बाद डीएम ने डीईओ और डीपीओ स्थापना के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी लेने के लिए जब DEO के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी। लेकिन उनके मोबाइल की घंटिया बजती रहीं पर कॉल रिसीव नहीं किया । ऐसी हालत में DEO का पक्ष नहीं मिल सका है। फिर भी DEO के इस वीडियो ने राज्य भर में भूचाल ला दिया है।
डीएम ने कहा-वेतन निकासी नहीं करने के लिए DEO खुद ही दोषी
DEO नंदकिशोर राम का वीडियो वायरल होने पर डीमएम का पक्ष भी सामने आया। उन्होंने वेतन नहीं निकासी करने के लिए खुद DEO का ही दोषी बताया। शेखपुरा जिला के सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी एवं जिले के नियमित कर्मियों की अद्यतन की जा चुकी सेवापुस्त का डिजिटाइजेशन करना है। इसके तहत उपलब्ध सूचनाओं को एचआरएमएस प्रणाली के अंतर्गत 1 जून 20 से डाटा कैप्चर फॉर्मेट में प्रविष्टि का कार्य किया जाना था । इसके तहत कार्यालय अधीनस्थ नियमित कर्मियों की सेवा पुस्त में दर्ज सूचनाएं डाटा कैप्चर फॉर्मेट में प्रविष्टि नहीं नहीं कराए जाने के कारण ही जिला शिक्षा अधिकारी शेखपुरा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का वेतन स्थगित किया गया था ।
25 फरवरी को ही रिलीज हो चुका है DEO व DPO का वेतन : डीएम
वेतन स्थगित होने के बाद DEO ने एचआरएमएस प्रणाली के अंतर्गत नियमित कर्मियों का डाटा कैप्चर फॉर्मेट में प्रविष्टि का कार्य पूर्ण कर लिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला स्थापना के वरीय उप समाहर्ता ने इनका वेतन 25 फरवरी 21 को ही रिलीज कर दिया है । उक्त आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी नंदकिशोर राम एवं स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जवाहर प्रसाद का वेतन 25 फरवरी 2021 को ही रिलीज कर दिया गया है। इस संबंध में दोनों को पत्र भी हस्तगत करा दिया गया है । ऐसे में वेतन की निकासी नहीं करने के लिए वे खुद दोषी हैं।
यह भी पढ़ें : खबर प्रकाशित होते ही भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे CS