Header 300×250 Mobile

शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने मचाया हंगामा, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

शराबबंदी के बावजूद पुलिसकर्मी शराब के नशे में हुआ गिरफ्तार

- Sponsored -

328

- sponsored -

- Sponsored -

बीएमपी जवान ने इतनी पी शराब कि अपने पैरों पर खड़ा होने में भी था अक्षम

अररिया (voice4bihar news)। अररिया नगर थाना में पदस्थापित बीएमपी एफ15 में तैनात पुलिसकर्मी नदंकिशोर मुर्म ने बृहस्पतिवार को शहर के चांदनी चौक पर शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। यह पुलिस वाला शराब के नशे में इतना धुत था कि अपने पैरों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। गिरते-लड़खड़ाते पुलिस वाले को देखना किसी ड्रामे से कम नहीं था। चांदनी चौक के समीप पुलिस कर्मी के ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पुलिस वाला बना तमाशायी, तमाशा देखती रही जनता

पुलिसकर्मी की इस हरकत को कई लोग अपने कैमरे में कैद कर रहे थे, वहीं किसी ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी नदंकिशोर मुर्म को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन

कानून का पालन कराने वाले ही कर रहे कानून का उल्लंघन

मुख्यमंत्री के द्वारा 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आम लोगों की जागरूकता और पुलिस की सक्रियता के कारण बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी लागू किया जाएगा। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने जिन पुलिसकर्मियों को पूर्ण शराबबंदी लागू कराने का जिम्मेदारी सौंपी है, वही पुलिसकर्मी खुलेआम शराब पीकर हंगामा करते हैं।

चांदनी चौक के समीप गुरूवार को एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी को जबरन गाड़ी में बैठाया और थाना ले गए। थाने से उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। नगर थाना पुलिस ने शराबी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शराब पीने वाला पुलिस का जवान हो या बीएमपी का, कार्रवाई होगी : एसडीपीओ

इस संबंध में अररिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि नगर थाना में तैनात बीएमपी के एक जवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, चाहे वह पुलिस का जवान हो या बीएमपी का या चौकीदार हो या कोई भी हो यदि इस तरह का कृत्य करेगा तो उनके विरूद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT