झारखंड की महिला मजदूर का कैमूरांचल घाटी में झूलता मिला शव
सोनगांवा में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था पूरा परिवार
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ पंकज प्रताप मौर्य की रिपोर्ट
Voice4bihar News. रोहतास जिला अंतर्गत कैमूरांचल घाटी में झारखंड की एक महिला मजदूर का पेड़ से झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। रोहतास की दरिगांव पुलिस ने लाश को बरामद किया है। दरिगांव थाना क्षेत्र के सोनगांवा गांव के समीप कैमूरांचल घाटी में स्थित ईंट भट्ठा के पास महिला मजदूर का शव पेड़ से झूल रहा था। पुलिस ने लाश को बरामद करते हुए पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा है।
विज्ञापन
पति के साथ मामूली विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाया
प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान पुलिसिया अनुसंधान शुरू किया जा चुका है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार के मुताबिक महिला मजदूर का उसके पति के साथ मामूली विवाद हुआ था। पांच सौ रुपये का खुदरा किसी व्यक्ति को दिए जाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद होने के पश्चात यह घटना घटित हुई है।
मृतका सीमा देवी मूलतः झारखंड के डाल्टेनगंज जिला अंतर्गत पाकी थाना क्षेत्र के जुबला गांव निवासी अजय खरवार की पत्नी थी जो सपरिवार दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनगांवा ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करती थी। बहरहाल घटना की पूरी पड़ताल पुलिस कर रही है।