कोलकाता-दिल्ली फोरलेन पर सक्रिय लुटेरा गिरोह का सरगना रितेश तो नहीं!
NH-2 पर हुई वाहन लूट के मामले में रितेश को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस
ताराचंडी धाम के पास हुई लूट के खुलासे के क्रम में गिरोह तक पहुंचे पुलिस के हाथ
चार लुटेरों में से दो को पकड़ चुकी है पुलिस, अन्य अपराधी भी जल्द होंगे गिरफ्त में
रोहतास से अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
सासाराम (voice4bihar news)। कोलकाता से दिल्ली जाने वाले NH-2 पर पिछले दिनों टमाटर लदा पिकअप वाहन लूटे जाने की वारदात का खुलासा भले ही हो चुका है, लेकिन पुलिस को अभी इस गिरोह के सरगना की तलाश है। रोहतास पुलिस ने हाईवे लुटेरा गिरोह के पहले सदस्य के तौर पर नोखा थाना क्षेत्र से जयप्रकाश पटेल उर्फ सोनू की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के दूसरे सदस्य को भी धर दबोचा है। दूसरे सदस्य की पहचान आयुष कुमार उर्फ पोगा कट्टा के रुप में हुई है। लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश जिस सरगर्मी से हो रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं में से कोई एक इस गिरोह का सरगना हो सकता है।
हाईवे पर हुए लूटकांड में पुलिस ने पिछले दिनों एक बोलेरो पिकअप को भी संझौली थाना क्षेत्र से बरामद किया है जबकि एक पिकअप को पुलिस ने अगरेर थाना क्षेत्र के बैजला से बरामद किया था। साथ ही लूटकांड में प्रयुक्त सफेद बोलेरो को भी करवंदिया इलाके से बरामद करने में सफलता पायी थी। पुलिस का दावा है कि यह बोलेरो करवंदिया में लावारिस हालत में बरामद की गयी थी।
अब दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद शेष दो अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस की दबिश जारी है। इसके साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल को भी पुलिस खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि इस बीच पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जो इस लुटेरा गिरोह के सरगना तक पहुंचने में मददगार होंगे।
हाईवे पर ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था गिरोह
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) पर ताराचंडी धाम के समीप विगत 25 अगस्त को टमाटर लदे पिकअप वैन लूटकांड की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसके अलावे यह गिरोह हाईवे पर ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण सिरदर्द बन चुका था। गिरफ्तारी के पूर्व गिरोह को सटीकता से चिन्हित करना सबसे बड़ी चुनौती थी।
बहरहाल रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह को चिह्नित कर घटना के एक सप्ताह के भीतर ही आरा- सासाराम रोड के बैजला गांव से पिकअप को बरामद करने में सफलता पायी थी। दरअसल ताराचंडी धाम व आसपास के इलाकों में सब्जी व टमाटर लदे मालवाहक गाड़ियों को लूटने का इतिहास पुराना है। आए दिन मालवाहक वाहनों को लूटे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाईवे पर औरंगाबाद से लेकर कैमूर तक के लुटेरों की सक्रियता और चारपहिया वाहन लूट के कई मामले पुलिसिया रिकार्ड में दर्ज हैं।
यह भी देखें : NH-2 पर 4 दिन पहले लूटी गई पिकअप वैन बरामद
लुटेरों के निशाने पर होते थे दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहन
गिरफ्तार लुटेरा गिरोह के सदस्य जय प्रकाश पटेल उर्फ सोनू पटेल के स्वीकारोक्ति बयान के मुताबिक लुटेरे सिर्फ बाहरी राज्यों के वाहनों को लूटने की फिराक में रहते थे। ताबड़तोड़ कई लूट की घटनाओं के बावजूद पुलिस इन्हें चिन्हित नहीं कर सकी थी, जिसके कारण लुटेरे नहीं पकडे़ जाने को लेकर भी आश्वस्त थे। बहरहाल पुलिस गिरोह को चिन्हित करते हुए अपराधियों को दबोचने में भी सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसर है।
बोलेरो सवार चार अपराधियों ने लूटी थी पिकअप वैन
NH-2 पर टमाटर लदे पिकअप को सफेद रंग की बोलेरो में सवार चार लुटेरों ने लूटा था। 25 अगस्त को NH-2 से गुजरते पिकअप को ओवरटेक करते हुए बदमाशों ने रोक लिया था। इसके बाद चालक को हथियार का भय दिखाकर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 2000 रुपये कैश एवं मोबाइल सहित पिकअप को लूट लिया था। अबतक इस लूट कांड के दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं हालांकि अन्य दो अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिसमें मुख्य रूप से रितेश सहित गिरोह के चौथे सदस्य को दबोचना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। अनुमान है कि यह रितेश ही हाईवे लुटेरो गिरोह का मुख्य सरगना है।